PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ कुमावत समाज प्रतिभावन सम्मान समारोह 25 दिसंबर को होगा आयोजित
नवयुवक मंडल सेवा समिति कार्यकारिणी की बैठक में लिए निर्णय तैयारीयो को लेकर सौपी जिम्मेदारी
तखतगढ 25 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) आगामी महीने हर वर्ष की भांति खेड़ावास बस्ती कुमावत समाज न्याति नोहरा प्रांगण में आयोजित होने वाले कुमावत समाज के 26वे प्रतिभावन सम्मान समारोह को लेकर रविवार रात्रि श्री कुमावत नवयुवक मण्डल सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल पडीवा उनके निवास स्थान पर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई बैठक में प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर विचार विमर्श के साथ-साथ कई विकास कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम आगामी 25 दिसंबर को 26वा प्रतिभावन सम्मान समारोह आयोजित करने का सर्व समिति से निर्णय लिया गया। वही प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए समाज की प्रतिभाओं के लिए अंक तालिका जमा करवाने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर तक ही निर्धारित रखी गई है। उस के बाद किसी की भी अंक तालिका मान्य नहीं रहेगी। साथ ही
प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियाँ को लेकर सदस्यों की अलग अलग कमेटिया गठित कर ग्राउंड की सफाई एवं पत्रिका आमंत्रण प्रिंटिंग सहित कई जिम्मेदारिया सौपी गयी। बैठक में समाज के न्याति नोहरा प्रांगण में भवन निर्माण को लेकर नक्शे पर विस्तार से चर्चा की गयी। और जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाडीवा, नरसाराम, जितेंद्र चांदोरा, परशुराम, मोडाराम, अकाराम, त्रिभुवन, दिनेश कुमार एलबी,परकाराम,केसाराम डाबी, कांतिलाल सहित समाज बंधु उपस्थित रहे।
यह रहेंगे पुरस्कार के योग्य, आगामी आयोजित होने वाले 26वें प्रतिभावान सम्मान समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय मे भाग लेने वाले समस्त, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन और उच्च क्लास डिग्री उत्तीर्ण के समस्त छात्र छात्रा और बंधु, डिप्लोमा डिग्री, विशेष योग्यता डिग्री, सी ए फाइनल, इंजीनियरिंग फाइनल, एम बी बी एस फाइनल,वकालत डिग्री प्राप्ति,नीट उत्तीर्ण.. सिलेक्शन, विशेष क्वालिकेशन प्राप्त,आर एस सी आई टी योग्यता.. सांत्वना पुरस्कार,विशेष सम्मान योग्य कोई एक्टिविटी होने पर, राजकिय सेवा मे पोस्टिंग होने पर , राजकीय सेवा मे कॉन्ट्रैक्ट बेस पर सेवा मे आने पर.. सांत्वना पुरुष्कार, क्लास दसवीं और बारहवी बोर्ड क्लास के कम से कम 5 और अधिक होने पर समस्त फर्स्ट डिवीज़न, क्लास अष्टम बोर्ड कम से कम 5 क्रम वार या अधिक होने पर समस्त ए ग्रेड.. सांत्वना प्लेटफार्म, क्लास पंचम बोर्ड कम से कम 5 क्रम वार या अधिक होने पर समस्त ए ग्रेड सांत्वना प्लेटफॉर्म, क्लास तीसरी, चतुर्थ, छठी, सप्तमी, नवम, ग्यारहवी मे क्रम वार 5 छात्र छात्रा, क्लास डिग्री स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, मास्टर डिग्री वर्ष प्रथम आदि अपूर्ण कोर्स मे पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे l
ओर विशेष योग्यता होने पर मण्डल समिति का निर्णय रहेगा।
ये है सम्मानित भामाशाह, 26वे प्रतिभा समारोह 2024 के
सहयोगकताॅ भामाशाह के तौर पर भोजन व्यवस्था के लाभार्थी छतराराम नथाराम चांदोरा जमनादेवी, इसी प्रकार प्रथम पुरस्कार के गलबाराम नथाराम चांदोरा, द्वितीय पुरस्कार के श्रीमती टमू देवी रतनलाल पोनेचा पुत्र रूपेश पोणेचा, टेंट. व्यवस्था के नारायणलाल नवाराम मेवाड़ा वर्ष 2025 तक,लाइट साउंड व्यवस्था जवानाराम मादाराम बड़वाल,आमंत्रण पत्रिका के पुष्पा कुमारी शंकरलाल मूलाजी पोणेचा,चाय व्यवस्था श्रीमति पनी देवी धर्माराम अमराराम सालेसा,स्वागत व्यवस्था जयंतीलाल कसुआराम सूनदेशा,फोटोग्राफी श्रीमति पोनी देवी भूराराम जसाराम रामीणा, अल्पाहार सुबह के दिनेश कुमार वीराराम पोणेचा, और जल व्यवस्था के पुखराज देवाराम पाड़ीवा द्वारा होगी।