PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
किसानों ने सहायक कृषि अधिकारी को सेवानिवृत्त होने पर सम्मान के साथ दी विदाई
तखतगढ 20 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) कृषि विभाग कार्यालय तखतगढ़ में सेवारत सहायक कृषि अधिकारी हरीश कुमार का सेवानिवृत्त होने पर सैकड़ो किसानों ने कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह के दौरान साफा एवं पुष्प माला पहनकर गाजे बाजे सहित सम्मान के साथ विदाई दी गई।
शनिवार को श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में किसान नेता नरसाराम कुमावत, चेलाराम कुमावत, हंसराम चौधरी, वीराराम चौधरी, नाथूराम मेघवाल, लक्ष्मण सिंह, रगाराम गोगरा, भगवान सिंह बलाना, लछाराम चौधरी सहित सैकड़ो किसानों ने कृषि विभाग कार्यालय तखतगढ़ में सेवारत सहायक कृषि अधिकारी हरीश कुमार का सेवानिवृत्त होने की खुशी में हरीश कुमार को साफा एवं फूल मालाओं से लडदकर जोरदार सम्मान के साथ गाजे बाजे से विदाई दी गई।
इस अवसर सेवानिवृत्ति सहायक कृषि अधिकारी हरीश कुमार ने कहां की कृषि विभाग कार्यालय तखतगढ़ में 4 वर्ष के कार्यकाल की सेवा दी है। और मुझे यहां के किसानों का जो प्यार मिला है। उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। दरम्यान किसानों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया बाद ढोल थाली की झनकारो के साथ सहायक अधिकारी को धूमधाम से विदाई दी गई इस अवसर पर तखतगढ़ नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो किसान मौजूद रहे।