PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-पतंग उड़ाते समय चाइनीस मांझे से युवक का गला कटने की घटना के बाद हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन।
उपखंड अधिकारी के आदेश पर अभियान चलाकर पालिका टीम ने किया चाइनीस मांझा जप्त।
तखतगढ 3 जनवरी ;(खीमाराम मेवाडा) आगामी 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति पर्व को लेकर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के विवेकानंद बस स्टैंड के आसपास से लेकर में बाजार चकी गली सहित विभिन्न गलियों में दुकानों एवं लारीयो पर सजे पतंग एवं प्रतिबंधित चाईनीज मांझा की हो रही बिक्री से उत्साहित होकर यूको द्वारा चाईनीज मांझा खरीदकर पतंग उड़ते समय गुरुवार को तखतगढ़ में एक युवक का गले में कट लगने के बाद हरकत में आया प्रशासन ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कालूराम के निर्देश पर तखतगढ गाड़ी नगर के विवेकानंद बस स्टैंड के आसपास गली कंचों एवं में बाजार सहित विभिन्न गलियों में सधन अभियान की शुरुआत कर प्रतिबंध चाइनीस मांझा जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी ने बनाया की गुरुवार को नगर में एक 12 वर्षीय युवक का पतंग उड़ाते समय गले में हल्की सी कट लगने की घटना के बाद शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार के निर्देशोंनुसार कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी सफाई निरक्षक सूरज चौधरी मुकेश माली जमादार अमृतलाल धीरज कुमार व चतराराम देवासी द्वारा कारवाही करते हुए टीम द्वारा तखतगढ़ शहर में विभिन दुकानों पर प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बिक्री पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित चाईनीज मांझा जब्ती की कार्यवाही की गई। जिंसमे चाईनीज मांझे की फिरकिया जब्त की गई। और आगे भी मांझा विक्रेताओं को प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बिक्री नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।