PALI SIROHI ONLINE
खेल को खेल की भावना से जीत के जज्बे को हमारे अंदर अंगीकार कर खेलना चाहिए-नामा,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ तीन दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
तखतगढ 3 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) खेल को खेल की भावना से जीत के जज्बे को हमारे अंदर अंगीकार कर खेलना चाहिए यह बात बात सोमवार को तखतगढ़ कस्बे के पुराना बेदाना मार्ग राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान प्रांगण में 10:30 बजे 19 वर्ष से अधिक एवं उससे कम आयु वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं का अलग-अलग टीमों द्वारा तीन दिवसीय नगर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज करते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा ने कही है।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मनोज नामा, खेल समिति के सचिव प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर इंग्लिश मीडियम विद्यालय नंबर एक के प्रधाना आचार्य दिनेश कुमार शारीरिक शिक्षक सुभाष ढाढिया, पार्षद देवाराम चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि शेष मल कुमावत द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर से आगे दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता के आगाज से पूर्व सभी खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई गई बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से शुभारंभ किया गया। इस नगर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में 1741 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ सहित रास्ता कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ



