PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ में हर्षोल्लास के साथ सांसद खेल महोत्सव का समापन
विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया
तखतगढ 5 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के पुराना बेदाना मार्ग स्थित राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित हो रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 के तीन दिवसीय तखतगढ़ नगर स्तरीय आयोजन का बुधवार को हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया। आयोजन समिति सचिव एवं प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि विविध खेल प्रतियोगिताओं हेतु कुल 1741 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया था जिसमें से कार्यक्रमानुसार नियत तिथि एवं समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आज अंतिम दिवस को क्रिकेट, फुटबॉल एवं कबड्डी का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज नामा उपाध्यक्ष नगर पालिका तखतगढ़ ने शिरकत की वही समाज सेवी जब्बर सिंह तरवाड़ा एवं पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष जवानमल माली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मनोज नामा ने अपने उद्बोधन में समस्त विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए आगामी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भावी जीत की शुभकामना व्यक्त की। समापन समारोह में समस्त उपस्थित विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघवी केसरी राउमावि तखतगढ़ की बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर इस आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त कार्मिकों एवं नगरपालिका प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि मनोज नामा द्वारा इस नगर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के समापन की घोषणा की गई।





