PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ नगर में सांसद खेल महोत्सव का जोश ज़ज्बा बरक़रार.
तखतगढ 4 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) सोमवार से तखतगढ़ कस्बे के पुराना बेदाना मार्ग राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान प्रांगण में शुरू हुए तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव मे 19 वर्ष से अधिक एवं उससे कम आयु वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं का अलग-अलग टीमों द्वारा नगर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज के दूसरे दिन मंगलवार को लॉन्ग जंप, बॉलीबोल बैडमिंटन, कैरमबोर्ड और क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर प्रदर्शन किया। सांसद खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के दूसरे खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति सचिव एवं प्रधानाचार्य राउमावि तखतगढ़ गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि मंगलवार को दूसरे दिन स्थानीय विद्यालय संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ नगर में सांसद खेल प्रतियोगिता के नगर स्तरीय आयोजन के दौरान विभिन्न श्रेणी एवं आयु वर्ग में वॉलीबाल, लंबी कूद, खो खो, क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, 400 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें अनेक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| प्रतियोगिता स्थल पर निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष रूप से खेल आयोजित करवाए जा रहे है। आयोजन प्रबंधन में शारीरिक शिक्षक सुभाष ढाढीया के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षकों की टीम पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रही है। बुधवार को राउमावि तखतगढ़ के प्रांगण में दोपहर 12 बजे समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रबंधन में मनोज कुमार जीनगर, तरुण ओझा, हितेश कुमार, प्रीतम कुमार गुंदोज, भगवत सिंह राठौड़, मंजुला चरपोटा, उत्तम सुथार, सतपाल देवासी, निकिता कंवर, दलवीर सिंह आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।




