PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित
तखतगढ 28 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) भारतीय जनता पार्टी ,तखतगढ़ मंडल द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय , तखतगढ़ में जिला उपाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत , मंडल अध्यक्ष मनोज नामा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सदस्यता अभियान संयोजक तखतगढ़ मंडल भुपेन्द्र जोशी, सह संयोजक शेषमल कुमावत व सह संयोजक अंजु श्री माली को नवीन सदस्य जोड़ने हेतु कार्यभार सौंपा गया । जिसमें कार्यकर्ताओं को जिला उपाअध्यक्ष कुमावत एवं मंडल अध्यक्ष मनोज नामा ने संगठन का एजेंडा हर बुथ पर 200 से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की संगठात्मक नीति से सदस्य जोड़ने के लिए विशेष आग्रह किया गया । हर एक कार्यकर्ता के साथ मिलकर हर बुथ पर 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओ को जोड़ने के लिए कहा कि संगठन ही सर्वोपरी है संगठन से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है इसलिए हर बुथ पर 200 से पार सदस्य बनाना है । तखतगढ़ में कुल 11 बुथ हैं । जिस पर नवीन सदस्य बनाने पर चर्चा हुई इस अवसर पर मंडल महांमत्री दिनेश कुमावत ,कार्यकारिणी सदस्य एंव पदाधिकारी वगताराम देवासी , राम सिंह कांबावत , सालुड़ाराम देवासी , गजेन्द्र सिंह मेड़तिया , कमलेश भार्गव विनोद सुथार , महिला मोर्चा अध्यक्ष वीना देवी , पार्षद सुरेश कुमार सुथार , मुकेश कुमार सुथार अर्जुन देवासी व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।