PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ 27 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर होली चौक गोगरा रोड पर स्थित राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक तखतगढ़ में वर्धमान संस्कृति सेवाधाम मुंबई, आशाएं चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई, वनवासी कल्याण परिषद राजस्थान की और से अपने क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अपना बचाव करने के लिए अभावग्रस्त, दीनहीन ,जरूरतमंदो को गर्म कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर चंदनमल गांधी, हिम्मतमल कुमावत, शिवलाल कुमावत, जवानमल माली, मोडाराम , प्रभुराम घांची, उम्मेद सिंह, वीसाराम कुमावत, श्रीमति मंजुला गांधी, प्रधानाचार्य इंदर सिंह राठौड़, हरिराम जोगसन आदि मौजूद रहे। जरूरतमंद लोगों ने कम्बल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।



