PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रहे तखतगढ़ दौरे पर आमजन की जनसमस्याएं सुन समाधान का दिलाया भरोसा
तखतगढ 19 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) स्थानीय विधायक एव राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को तखतगढ दौरे पर रहे कैबिनेट मंत्री कुमावत स्सेवानिवृत स्वर्गीय भूराराम कुमावत के निधन एवं कर सेवक स्वर्गीय धर्माशंकर राजगुरु के निधन होने के उपलक्ष में उनके निवास पर स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पीटकर शोकाकुल परिवार को शांतवना दी। बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की मौके पर पार्षद राजेश कुमावत ने कैबिनेट मंत्री को तीन अलग-अलग मांगो के ज्ञापन सौप कर अवगत कि उपखण्ड क्षेत्र में सभी किसानो को प्रधानमंत्री सम्मान निधी का फायदा मिल रहा है। लेकिन तखतगढ नगर के स्थानीय किसानो का नया पंजीकरण पिछले लम्बे समय से नही हो रहा है।, साथ ही तखतगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सको के पद रिक्त है जिसे भरे जाने की मांग रखी। एवम् खाद्य सुरक्षा पोर्टल को चालू करवाने की भी मांग रखी। पार्षद राजेश कुमावत एक सक्रिय जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी पहचान रखते है। मंत्री कुमावत ने स्थानीय समस्याओ को सुना और उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।
नगर की साफ सफाई एवं नगर की रोड लाइट की व्यवस्था सुधारने के निर्देश, मंत्री कुमावत ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर भाजपा सदस्यता अभियान में भाग लिया, जहां पर कैबिनेट मंत्री ने खुद कई लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया। इस प्रकार अभियान के दौरान मंत्री ने अब तक कुल 7 हजार सदस्य बनाए गए। इस दौरान आमजन की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। दौरान मंत्री कुमावत ने कहा की सदस्यता अभियान से हर व्यक्ति को घर घर जाकर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर अभियान को ऐतिहासिक बनाना चाहिए जिससे केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ और जानकारी आमजन तक पहुंच सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय रूप से इस अभियान में भाग लेने का आह्वान किया।इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में उपचुनाव में भाजपा की सातो सीटों पर जीत होगी। हरियाणा में एतिहासिक जीत पर उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी पर विश्वास करती है, इस कारण आगामी होने वाले चुनाव में भाजपा की हर जगह पर जीत मिलेगी, कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर नगर पालिका इओ मगराज चौधरी नगर में सफाई व्यवस्था व नगर की रोड लाइट व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए, आगामी दिनों में दीपावली का पर्व मनाया जाएगा, जिस पर नगर की साफ सफाई व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए, इओ ने आश्वासन दिया कि नगर की साफ सफाई एवं रोड लाइट सुविधा जल्दी सुधरेंगे,इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री पूनम सिंह परमार,तखतगढ नगर मंडल अध्यक्ष मनोज नामा,पालिकाध्यक्ष ललित राँकावत, महामंत्री दिनेश कुमावत, पार्षद देवाराम चौधरी, सदस्यता अभियान संयोजक भूपेंद्र जोशी,पार्षद राजेश कुमावत, पार्षद सुरेश सुथार,पार्षद जगदीश कुमार, पूर्व पार्षद शेषमल कुमावत,राम सिंह एवं मुकेश सुथार, दुर्गा परमार, वीणा रावल,रमेश माली,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं मौजूद थे,