PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
10 फरवरी को विश्वकर्मा वंश सुथार समाज नहीं बनाएगा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव उसी दिन चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बढ़ाएंगे शोभा
तखतगढ 12 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर के वंश सुधार समाज कि आगामी 10 फरवरी को श्री विश्वकर्मा जयन्ति महोत्सव कार्यक्रम एवं उसी दिन नगर के प्राचीन श्री ठाकुरती (चारभुजाजी) जीणोद्वार मंदिर कि प्राण प्रतिष्णा महोत्सव होने के कारण शनिवार रात्रि को श्री विश्वकर्मा वंश सुथार समाज सेवा समिति एवं समाज के प्रबुद्धजनो की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय पारित करते हुए आगामी 10 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती महोत्सव को सर्वसम्मति से स्थगित करने एवं श्री ठाकुरती (चारभुजाजी) जीणोद्वार मंदिर कि प्राण प्रतिष्णा महोत्सव मे अधिक से अधिक भाग लेकर सहयोग करने का आह्वान किया है। संस्थान एव समाज के प्रबुद्धजनो द्वारा रविवार को प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आगामी श्री विश्वकर्मा जयन्ति (माह शुक्ल 13 सोमवार) दिनांक 10.02.2025 की है। और उसी दिन तखतगढ में श्री ठाकुरती (चारभुजाजी) जीणोद्वार मंदिर कि प्राण प्रतिष्णा महोत्सव का भी प्रस्तावित है। उसी के मध्य नजर सुधार समाज ने गांव के चारभुजा ठाकुर जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को ध्यान में रख कर इस वर्ष के लिये 10 फरवरी को श्री विश्वकमजियन्ति महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम भजन संध्या, शोभा यात्रा व सम्मान समारोह को स्थगित रख कर गाँव के कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय पारित किया गया है। बैठक में मुलारामजी,तिलोकचंद,मनरुपमल,भबुतमल,रुपन्चन्द,जसराज,पारसमल-पी,तिकमाराम,पुखराज-एल,बाबुलाल,अमृतलाल,उम्मेदमलज,सहित समाज के प्रबुद्ध जन्म मौजूद रहे