PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मध्य रात्रि को नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की रही गुंज
ठाकुर जी मंदिर प्रांगण में भजन संध्या के साथ धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी भक्तों की उमड़ी भीड़
तखतगढ 27 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार की पूर्व संध्या पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार रात्रि कस्बे के जवाहर चौक स्थित श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति एवं श्री तखतबिहार राज ठाकुर जी मंदिर कमेटी के तत्वाधान में ठाकुर जी मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या के साथ धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी मध्य रात्रि को 12:00 बजे नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की रही गुंजा आसमा। दरअसल सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं नगर वासीयो के सानिध्य में मंदिर परिसर के बाहर विशाल भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के जाने माने कलाकारों ने रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति वंदना के साथ एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए श्रोताओं को मोहित कर रखा था। रात 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव होते ही मंदिर प्रांगण नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गुंज रही। और भक्तों की भगवान श्री कृष्ण के झूले को झुलाकर दर्शनों का लाभ लिया। बाद ठाकुर जी की महा आरती के साथ पंजरी की प्रसाद वितरण का कृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया गया। वही हर घर की ग्रहणियों ने अपने घरों में बाल गोपालो को राधा कृष्ण के स्वांग रचाकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।
— गणपति महोत्सव को लेकर लगे बोलिया, सोमवार रात्रि आयोजित भजन संध्या के दौरान समस्त नगर वासियों की मौजूदगी में ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति द्वारा आगामी 7 सितंबर से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव पर गांव के गजानंद जी को ले जाने एवं शोभा यात्रा को लेकर चढ़ावो की बोलियां लगाई गई। समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत ने बताया कि रात्रि भजन संध्या के दौरान गणपति महोत्सव को लेकर गजानंद जी की बोलियां लगाई जिसमें गजानन जी ले जाने की बोली का लाभ राजेश पुत्र जेठाराम कुमावत द्वारा लिया गया जो 6 सितंबर को बदरली चौक बजे बजे के साथ गजानंद जी को लेजाया जाएगा। साथी गणेश चतुर्थी पर्व पर नगर में वर्गोड़े को लेकर भी विभिन्न बोलियों लगाई गई जिसमें नगर वासियों ने चढ़कर भाग लिया है ।