PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
साहब डंपिंग यार्ड के अभाव में आबादी क्षेत्र में किराए की जमीन पर नगर पालिका डाल रही मृत पशुओं को रात भर दुर्गन्ध से नहीं ले पाते नींद खड्डा में तब्दील सड़क के पानी और बिजली पोल नहीं हटाने रोडवेज बसों का रोडवेज सहित पट्टे नहीं मिलने की शिकायतों का लगा अंबार,कैबिनेट मंत्री कुमावत ने सुनी जन समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को हाथों हाथ निपटारा करने के लिए निर्देश
तखतगढ 24 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को तखतगढ़ नगर पालिका के तत्वावधान में सिंचाई विभाग डाक बंगला प्रांगण में पहली बार पशुपालन देरी विभाग एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल और तहसीलदार प्रांजल कंवर की अध्यक्षता एवं पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत की उपस्थित में उपखंड स्तरीय बिजली विभाग पीएचडी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग सहित समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में मृत पशुओं के लिए डंपिंग यार्ड , खड्डा में तब्दील सड़को, पानी और बिजली पोल नहीं हटाने सहित पट्टे नहीं मिलने की शिकायतों का अंबार लग चुका था। जैसे कि तखतगढ़ नगर पालिका में दूसरी बार बने भाजपा बोर्ड के 4 साल होने आए हैं। लेकिन अभी भी लोग विकास को लेकर तरसते ही नजर आए। कैबिनेट मंत्री कुमावत एवं एसडीएम देवल ने सुनी जन समस्याएं और संबंधित अधिकारियों को हाथों हाथ निपटारा करने के निर्देश दिए दिए साथी पट्टा को की शिकायतों पर पट्टे भी हाथों हाथ दिलवा दिए।
— ऐसे लगा शिकायतों का अंबार, शनिवार को सिंचाई विभाग डाक बंगले में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू होते ही दर्जनों सैनिक बस्ती निवासियों ने कैबिनेट मंत्री को हस्तायुक्त शिकायत पेश कर अवगत करवाया। की साहब पिछले कई वर्षों से डंपिंग यार्ड के अभाव में आबादी क्षेत्र के मात्र कुछ ही दूरी पर किराए की जमीन पर नगर पालिका द्वारा मृत पशुओं को डालने से रात भर दुर्गन्ध से नहीं ले पाते नींद नहीं खाना खा सकते। जिसकी 15 दिन के भीतर व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री एवं एसडीएम ने तुरंत नगरपालिका प्रशासन एवं तहसीलदार से चर्चा कर पालिका द्वारा चिन्हित जमीन का पटवारी को मौके पर भेज तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दरमियांन उपाध्यक्ष मनोज नामा द्वारा चाणोद से वाया तखतगढ़ होते हुए सुमेरपुर रोडवेज बस को शुरू करवाने की मांग रखी कई मोहल्ले में पेयजल की भारी किल्लत और पानी की शिकायत पर एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वही जनसुनवाई के दौरान वार्ड नंबर 1 से उदय मार्ग सहित हर वार्ड वासियों ने हर वार्ड में लंबे समय से सड़क डामरीकरण के अभाव में बड़े-बड़े खड्डो से हो रही परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर मंत्री कुमावत ने नगर पालिका अध्यक्ष से चर्चा कर टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है। की जानकारी देने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मानसून समाप्त होते ही विभिन्न वार्डों में सड़कों के कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में मजेदार बात यह रही की कई नगरवासीयो पिछले एक वर्ष से पट्टो के लिए आवेदन कर रखा है। लेकिन उनको पट्टे नहीं देखकर चक्कर लगवाए जा रहे हैं। जिस पर मंत्री और एसडीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से पहले मंगवा कर हाथों हाथ हस्ताक्षर करवा कर आवेदन करता को पटटे सुपुर्द किए गए। वार्ड नंबर 10 के अंतिम छोर पर प्रभुराम कुमावत ने शिकायत पेश कर कहा कि पिछले वर्ष आए चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय के दौरान उनके मकान के आगे किसी रोड घस कर बड़ा खड़ा होने से मकान एक साइड से जहां चुका है। लेकिन पालिका को शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी पार्षद लक्ष्मी देवी ने अब तक परिवार को मुआवजा जा नहीं मिलने पर मुआवजा दिलाने की मांग की है। एसडीएम देवल ने तुरंत मौके पर सफाई निरीक्षक को भेज कर नगर पालिका को सहायता दिलवाले के निर्देश दिए हैं। वार्ड नंबर 2 के पूर्व पार्षद शेषाराम कुमावत ने शिकायत पेज की की वार्ड नंबर 2 रामदेव मंदिर के सामने कई वर्षों से जर्जर हालत में झुका हुआ विद्युत पोल हटाने के लिए कई मर्तबा शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मंत्री कुमावत ने एक्शन मोड में आते ही विभाग के सहायक अभियंता को तुरंत मौके पर भेज कर आज ही पोल को हटाने के निर्देश दिए तो कहीं विद्युत पोल लगवाने के निर्देश दिए। और कैबिनेट मंत्री ने जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर की समस्याओ की शिकायतो को जल्द से जल्द हल करने के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए हैं। श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत द्वारा संस्थान को पट्टा जारी करने की मांग कर एसडीएम देवर ने अधिशासी अधिकारी को रजिस्टर्ड संस्थान को नियमन अनुसार पटटे जारी करने के निर्देश दिए। रामचंद्र जिंदगार ने पानी की टंकी के पीछे आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश के बाद रेड क्रॉस लगाने के बाद भी नहीं हट रहा अतिक्रमण की शिकायत पेश की।
यह रहे मौजूद, शनिवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल, तहसीलदार प्रांजल कंवर, पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत एवं उपखंड स्तरीय बिजली विभाग, पीएचडी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग सहित समस्त विभागीय अधिकारीगण, नायब तहसीलदार तखतगढ़ सत्यनारायण, नगर पालिका के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखला कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल, पटवारी युद्ध वीर सिंह, थाना अधिकारी भगाराम मीणा, सहित समस्त जनप्रतिनिधि गण और नगर पालिका कर्मचारी गण, पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
वीडियो