PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ जल महोत्सव-सासू जी सरकी सोमीनी माटी नोके, मारा सासू जी भादवो हिलोरा खाय, महिलाओं ने गए मंगल गीत
तखतगढ़ बांध पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जल महोत्सव आयोजित
संभागीय आयुक्त ने प्रकृति द्वारा प्रकृति शुद्ध जल एवं वायु को दुष्ट नहीं करूंगा की दिलाई शपथ
तखतगढ 14 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) शनिवार को राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार जल महोत्सव 2024 उत्सव को लेकर जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम तखतगढ बाँध पर आयोजित किया।
जल महोत्सव के मुख्य अतिथि पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह,प्रधान उर्मिला कंवर, पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, द्वारा बांध पर विधिवत जल की पूजा अर्चना कर उपस्थित समस्त नहर खंड के संगम अध्यक्षों एवं नगर वासियों को जल का विविध पूर्ण उपयोग करते हुए जल व्यस्त नहीं करूंगा। और इसके लिए सभी को प्रेषित करूंगा। प्रकृति द्वारा प्रकृति शुद्ध जल एवं वायु को दुष्ट नहीं करूंगा। पर्यावरण को बचाने के लिए इस वर्ष लगाए गए प्रदेश में वृक्षों की रक्षा करूंगा की शपथ दिलाई
संभागीय आयुक्त सिंह ने जल महोत्सव को संबोधित करते हुए जल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की इस बार बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है ।जो किसानों के लिए बड़ी खुशी की बात है। एवं आगामी रवि फसल के लिए एवं पशुओं के लिए जीवन दायिनी महसूस हो रहा है।
— मारा सासू जी भादवो हिलोरा खाय, शनिवार को तखतगढ़ बांध पर आयोजित जल महोत्सव के दौरान मौजूद महिलाओं ने ” मारा सासू जी सरकी सोमीनी माटी नोके, मारा सासू जी भादवो हिलोरा खाय,थेईये केवो तो मेई माटी नोको मारा सासू जी भादवो हिलोरा खाय।
जैसे लोक संस्कृति के सुरीले मंगल गीत गाए, जिस पर पाली संभागीय आयुक्त ने प्रफुल्लित होकर महिलाओं की प्रसन्नता की, जल महोत्सव को विकास अधिकारी प्रमोद दवे, तहसीलदार पांजल कंवर,पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, गोगरा सरपंच भंवरलाल मेघवाल ने भी संबोधित कर जल के बारे में जानकारी विस्तार से दी, इस मौके पर जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया व किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर महासचिव नरपत सिंह मदेरणा,लक्ष्मण सिंह, रतन सिंह,गोगरा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भगवत सिंहराठौर, देवाराम चौधरी पार्षद, सहित नगर वासी मौजूद रहे,