
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ थाना परिसर में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने आमजन से किया जनसंवाद
नशाविहीन की दिलाई शपथ
तखतगढ 14 जून ;(खीमाराम मेवाडा) शनिवार को शाम 5 बजे तखतगढ़ थाना परिसर में पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार जोधपुर रेंज, व जिला पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशो अनुसार थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य की अध्यक्षता में नशा विहीन जागरूकता अभियान के तहत नशाविहीन को लेकर क्षेत्र के मौजीज लोगो, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र व थाना स्टाफ से जनसंवाद कर थाना अधिकारी द्वारा नशा विहीन की शपथ दिलवाई। थाना अधिकारी आचार्य ने आमजन से नशा विहीन के तहत संवाद करते हुए कहां की महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर व जिला पुलिस पाली के निर्देश अनुसार जिले भर में नशामुक्त अभियान चला रही हैं। शादी समारोह एवं मृत्यु सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो में होने वाली नशा प्रवति अफीम डोडा गांजा सहित भिन्न प्रकार के नशे को जड से खत्म करना जरूरी हैं। नशा जिंदगी का नाश है। जिस से समाज पर बुरा असर भी पडता है। नशे की जगह स्वस्थ परंपरा होनी चाहिए। जिस के लिए आप भी अपने रिश्तेदारों एवं ईस्ट मित्रों को जागरूक करें और नशामुक्त समाज अभियान में आमजन पुलिस का सहयोग करें तभी यह मुहिम सफल होगी।
— आचार्य ने सभी को दिलाई नशाविहीन शपथ, जनसंवाद से पूर्व थाना अधिकारी आचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित मौजीज लोगो, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र एव पुलिस जवानों को मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि मेरे देश के गौरवशाली अतीत को बनाये रखने के लिए मैं मेरे जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करूंगा।मेरे घर परिवार एवं समाज में आयोजित होने वाले सामाजिक समारोह में किसी प्रकार की नशा सामग्री अफीम, डोडा पोस्त आदि का प्रयोग नहीं करूगा साथ ही मेरे मित्रों, परिवारजनों, समाज एवं समुदाय को भी नशा प्रवृत्ति का करवाने हेतु प्रयासरत रहूंगा तथा समस्त प्रकार के नशों को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहूंगा। मैं मेरे देश के गौरव को बनाये रखने का पूर्ण पालना करूंगा। ईश्वर हमारी सहायता करें। की शपथ दिलाई है। कार्यक्रम के दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष मनरूप सुथार, पार्षद देवाराम चौधरी, अनराज मेवाड़ा, भंवरलाल मीणा, राजेश कुमावत पूर्व अध्यक्ष राजू रावल, दिनेश कुमावत, राम सिंह, एवं पुलिस मित्र सहित कई गणमान्य मौजूद रहे

