PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ सीएससी में 60 लाख की लागत से बनेगा पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब भवन, गुरुवार को कैबिनेट मंत्री भूमि पूजन के साथ करेंगे शिलान्यास
तखतगढ 23 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजस्थान सरकार द्वारा अब 60 लख रुपए की लागत से पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब भवन निर्माण होने जा रहा है। जिसका गुरुवार को सुबह 9:00 पशुपालन डेयरी विभाग एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत नवनिर्मित हेल्थ यूनिट लैब भवन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ़ में भूमि पूजन के साथ शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी, पालिका के कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल, सफाई निरीक्षक मुकेश माली सहित पालिका कार्मिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में प्रस्तावित भवन को लेकर जेसीबी मशीन के जमीन को समतल एवं लाइनिंग खड्डा खोदकर तैयारी में जुटे हुए हैं। दरअसल राजस्थान सरकार के मेडिकल हेल्थ डिपार्मेंट द्वारा तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब के लिए 60 लाख 83 हजार 465 रुपए की भवन स्वीकृति जारी करने के बाद अब विभाग द्वारा टेंडर जारी होते ही शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नगर पालिका प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। जिसका गुरुवार को सुबह 9:00 बजे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भूमि पूजन के साथ शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोविंद सिंह चुंडावत, डॉ अशोक चौधरी एवं राहुल सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहेंगे
वीडियो