PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
तखतगढ 14 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) शनिवार को कस्बे के पुराना बेदाना मार्ग स्थित संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें –निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, कविता लेखन, स्लोगन लेखन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना +2स्तर के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ढाका के नेतृत्व में NSS की स्थानीय इकाई के स्वयंसेवकों ने भी उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्राध्यापक दलवीर सिंह, प्रदीप कुमार ढाका, श्री प्रवीण कुमार, अभिनव खत्री एवम भगवत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।