PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
उपखंड क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों का हमेशा प्यार और अच्छा सहयोग मिला, देवल
तखतगढ़ में एसडीएम का विदाई समारोह आयोजित
तखतगढ 11 सितंबर:(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार रात्रि
तखतगढ कस्बे गोगरा रोड के एक निजी भवन में समाजसेवी अर्जुन सिंह के सानिध्य में उपखड अधिकारी हरि सिंह देवल सुमेरपुर का स्थानांतरण जयपुर उपायुक्त विकास प्राधिकरण होने पर विदाई समारोह आयोजित कर धूमधाम से विदाई दी गई। इस अवसर पर समाज सेवी अर्जुन सिंह द्वारा उपखंड अधिकारी को तलवार भेट कर उनका स्वागत किया, और उपखंड अधिकारी को माला व साफा पनाकर उनको विदाई दी।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, दिनेश कुमावत,मदन सिंह पावटा, गजेंद्र सिंह,बलाना सरपंच शंभू मीणा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंबा देवी रावल,जितेंद्र सिंह राठौर, समेत कई जनप्रतिनिधि एव समाजसेवी व नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखड अधिकारी हरि सिंह देवल ने कहा सुमेरपुर तखतगढ नगर व उपखंड क्षेत्र की जनता का हमेशा प्यार मिला है। जनप्रतिनिधियों का भी हमेशा सहयोग मिला है
वीडियो
नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा ने कहा कि उपखंड अधिकारी का कार्यकाल सराहनीय रहा, 18 जून 2023 को बिपरजाँय तूफान के दौरान तखतगढ नगर पानी से जल मग्न हुआ था उस समय उखपड अधिकारी ने सराहनीय काम किया था। वह हमेशा याद रहेगा। पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने भी उपखंड अधिकारी के कामों की तारीफ की है। अधिकारी तो बहुत आते लेकिन हरि सिंह देवल ने लोगों का दिल जीत है। हर काम में हमेशा आगे रहते थे। हमेशा आपको नगर की जनता याद करेगी