PALI SIROHI ONLINE
तकतगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति में 12 लाख की लागत से होगा 100 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण
तखतगढ 9 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे की ग्राम सेवा सहकारी समिति प्रांगण में अब मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत 12 लख रुपए की लागत से 100 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण करवाया जाएगा जिसको लेकर कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान जयपुर की रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने आदेश जारी कर प्रदेश की 17 समितियां के लिए स्वीकृति जारी कर दी है। जिसमें तखतगढ़ ग्राम सेवा सरकारी समिति की शामिल है। रजिस्ट्रार मंजू राजपाल द्वारा जारी स्वीकृति आदेश कहा गया की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के बिन्दु संख्या 129 की पालना में 50 जीर्ण-शीर्ण गोदामों वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100 मेट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण करवाया जाना है। जिसकी कियान्विति के कम में 50 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जीर्ण-शीर्ण गोदामों के पुर्ननिर्माण के लिये 12.00 लाख रू. प्रति समिति की दर से 100 मै.ट. के गोदाम निर्माण हेतु संयुक्त शासन सचिव, सहकारिता द्वारा जारी पत्रांक द्वारा 17 समितियों में जीर्ण-शीर्ण गोदामों के पुर्न निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।