PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ग्राम पंचायत रोडला में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का हुआ आयोजन-
तखतगढ 10 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोडला के सभा भवन में सामाजिक अकेक्षण टीम द्वारा ग्रामवासियों की मौजूदगी में स्वीकृत कार्यो को लेकर पठन कर ग्रामवासियों को विकास कार्यो से जुडी जानकारी ली। वही सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम बैठक में माह सितम्बर 2024 प्रथम चरण के तहत नरेगा, पीएम आवास, 15 वें वित्त आयोग, एसबीएम स्वीकृत शौचालयों अवधि 2023-24प्रथम व द्वितीय छ माही अवधि का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। बैठक के दौरान सरपंच हुक्मसिंह राठौड, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चौधरी, कनिष्ठ सहायक गणेशाराम कुमावत,बीआरपी डिंपल कुमारी, वीआरपी छगनलाल, पुखराज, प्रवीण कुमार, भंवरलाल, खुश्बु सोंलकी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।