PALI SIROHI ONLINE
गीता केवल पूजन नहीं बल्कि आचरण का विषय है : बाबूदास वैष्णव
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर में गीता जयंती व मातृ भाषा गौरव जागरण सप्ताह का हर्षोल्लास के साथ हुआ शुभारंभ
तखतगढ 11 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर द्वारा संचालित खारा रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर की वंदना सभा में बुधवार को प्रबंध समिति संरक्षक बाबूदास वैष्णव, व्यवस्थापक कुशल राज प्रजापत, प्रधानाचार्य निर्मल सिंह भाटी ने मां शारदा, ओम, भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर गीता जयंती व मातृ भाषा गौरव जागरण सप्ताह का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में अर्जुन, श्री कृष्ण , गीता ग्रंथ का पूजन कर श्रीमद् भागवत गीता का सभी भैया बहनों द्वारा सस्वर वाचन किया गया। कार्यक्रम में बाबू दास वैष्णव ने बताया कि कुरुक्षेत्र के युद्धक्षेत्र में अर्जुन को श्री कृष्ण द्वारा दिया गया विराट ज्ञान जिसे हम श्रीमद् भागवत गीता के रूप में जानते हैं केवल पठन-पाठन व पूजन के लिए नहीं अपितु मनुष्य के दैनिक जीवन में आचरण के लिए है। मनुष्य जीवन के सभी प्रश्नों का उत्तर देने में गीता समर्थ है। जीवन को सफल एवं महान बनाने का सार भागवत गीता में ही निहित है। इसी ज्ञान के कारण श्री कृष्ण ने जेल से जय तक का सफर तय किया था। उन्होंने भगवत गीता को हमारा पथ प्रदर्शक बताया साथ ही भगवान को हमारे जीवन में एक साथी के रूप में स्थान देने की बात कहीं। प्रधानाचार्य निर्मल सिंह ने अपने संबोधन में कहा है। कि जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने आज से 5154 वर्ष पूर्व कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता ज्ञान देकर धर्म युद्ध के लिए और सत्य ही ईश्वर है। इसके लिए युद्ध करो की प्रेरणा दी। ठीक उसी प्रकार विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान पूरे भारत में विद्या भारती द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 13 हजार विद्यालयों में शिक्षकों के माध्यम से लगभग 34 लाख 50 हजार छात्र छात्राओं को गीता ज्ञान और सनातन धर्म की शिक्षा दी जा रही है। विद्या भारती का परिचय सभी के मानस पटल पर रखा और बताया कि जालोर जिले में कुल 32 स्कूल विद्या भारती द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें लगभग 8 हजार छात्र छात्राएं पढ़ते है। जोधपुर प्रांत में स्कूल विद्या भारती द्वारा संचालित है। इस दौरान उन्होने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से आह्वान किया कि सभी आज से ही अपने घर पर प्रातःकाल गीता का 1 अध्याय पढ़ें। मातृ भाषा गौरव जागरण सप्ताह के अवसर पर भैया बहनों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह सप्ताह भैया बहनों, अभिभावकों, के उत्साह को दर्शाता है । इस मौके पर सह प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, योगेश व्यास, मुकेश बोहरा, प्रभु सिंह, कविता रावल, कुलदीप सिंह, प्रवीण प्रजापत, कैलाश जीनगर, वचन मेघ, राजेंद्र गर्ग, ईश्वर सिंह, प्रिंस बोहरा, मानसी राजपुरोहित, ओम प्यारी प्रजापति, शकुंतला मांगलिया, सुप्रिया दवे,आदि मौजूद रहें।