PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ से दो बालिकाओं का नेशनल मिन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम में चयन
तखतगढ 17अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) नगर के पीएमश्री राबाउमावि से दो बालिकाओं आकांक्षी भाटी पुत्री श्री सुरेंद्र कुमार भाटी एवं रंजना जीनगर पुत्री श्री पुष्करराज जीनगर का चयन नेशनल मिन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 2024 में चयन हुआ है। प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि गत वर्ष विद्यालय में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत रहते हुए इन बालिकाओं ने यह स्कॉलरशिप परीक्षा दी थी जिसके उपरांत इनका चयन किया गया है। इन बालिकाओं को इस स्कीम के तहत कक्षा 9 से 12वी तक अध्ययनरत रहने पर प्रतिवर्ष 12000 ₹ राशि की दर से कुल 48000 ₹ छात्रवृति सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।