PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
एकादशी को गीता जंयति के साथ मनाया जायेगा मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह : अजय कुमार गुप्ता
तखतगढ 9 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) जालोर एवं सांचोर जिले में चल रहे, सभी 32 आदर्श विद्या मंदिरो में एकादशी के दिन गीता जंयति के साथ-साथ मातृ भाषा गौरव जागरण सप्ताह का भी शुभारंभ किया जाएगा। आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर के जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मोक्षदा एकादशी को जालोर व सांचोर जिले के सभी आदर्श विद्या मंदिरों में श्रीमद्भगवतगीता का पूजन, अष्टादश श्लोकी गीता (प्रत्येक अध्याय से एक प्रधान श्लोक लेते हुए 18 श्लोको से निर्मित) का सस्वर वाचन एवं “गीता का जीवन में महत्व” विषय सभी छात्रों को बताया जाएगा। जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 दिसम्बर को तमिल कवि सुब्रह्मण्यम भारती का जन्म दिवस भी हैं। इसी दिन से सभी विद्या मंदिरों में “मातृ भाषा गौरव जागरण सप्ताह” का शुभारंभ भी किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि हम जिस भाषा में सपने देखते हैं, मौलिक चिंतन करते हैं, उसी भाषा में हमें पढ़ना चाहिए जिससे विषय की गहराई एवं अवधारणा अच्छे से स्पष्ट हो जाती हैं। विदेशी भाषा सीखने के साथ-साथ वहां के संस्कार भी आते हैं।