PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गजानंद जी के बोलीदाता एवं पार्षद ने वार्ड वासियों की ली बैठक
6 सितंबर को गजानंद जी को लाने का न्योता सौपी जिम्मेदारी
तखतगढ 28 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) गणपति महोत्सव के एक दिन पूर्व ठाकुर जी मंदिर से गांव के रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गजानन जी के बोलीदाता एवं वार्ड नंबर 22 के पार्षद राजेश कुमार पुत्र जेठाराम कुमावत ने बुधवार रात्रि को अपने वार्ड में समस्त वार्ड वासियों की आवश्यक बैठक लेकर 6 सितंबर को ठाकुर जी मंदिर से गजानंद जी को लाने की संपूर्ण व्यवस्था पर विचार विमर्श करते हुए समस्त वार्ड वासियों को व्यवस्था बनाए रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है। बैठक में गजानंद जी के बोलीदाता राजेश कुमावत ने समस्त वार्ड वासियों के समक्ष अपनी ओर से गजानंद जी को लाने पर विचार विमर्श किया गया। कुमावत ने कहां की 6 सितंबर की सुबह सभी वार्ड वासियों को अपने वार्ड से श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर पहुंचेगे वहां से गांव के गजानंद जी को गाजे-बाजे के साथ मुख्य बाजार चकी गली से होते हुए पादरली चौक पर विराजमान किया जाएगा। जहां रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन के बाद 7 सितंबर का सुबह पुनः गाजे-बाजे के साथ ठाकुर जी मंदिर पहुंचकर विराजमान किया जाएगा। बाद शाम को नगर में विशाल शोभायात्रा में शामिल होंगे। भजन संध्या के दौरान दिल्ली के जाने-माने मशहूर कलाकार सहित जगदीश वैष्णव मेवाड़ के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जिस पर सभी वार्ड वासियों ने पार्षद का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्ण रूप से सेवा में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।