PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर ठाकुरजी मंदिर सेवा समिति की बैठक आयोजित, शोभा यात्रा को लेकर स्वामी जिम्मेदारियां
बैठक में मंदिर जीणोद्वार एवं पूजा सामग्री सहित वार्षिक आय- व्यय का ब्योरा किया पेश
तखतगढ 4 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) आगामी 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित श्री ठाकुर जी मंदिर के बाहर मंगलवार रात्रि 8:30 बजे श्री चारभुजा ठाकुर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत की अध्यक्षता में समस्त सनातन धर्म प्रेमियों एवं नगरवासीयो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत द्वारा समस्त नगर वासियों के समक्ष मंदिर जीणोद्वार एवं ठाकुर जी के वार्षिक पूजा सामग्री सहित पिछले वर्ष गणपति महोत्सव का वार्षिक आय- व्यय का ब्योरा पेश कर सभी को पढ़कर सुनाया गया। बाद ठाकुर जी के आगामी वर्ष के लिए पूजा सामग्री के चढ़ावे लिए गए। बैठक में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन गजानंद जी की शोभायात्रा मैं घुड सावरी, ऊंट गाड़ी, कच्ची घोड़ी, डीजे साउंड ,बैंड बाजा ,सहित विभिन्न ट्रैक्टर टोलिया में गजानंद जी एवं विभिन्न झांकियां सजाने की तमाम व्यवस्था पर विचार विमर्श कर अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंप गई। बैठक में अध्यक्ष नरसाराम द्वारा ठाकुरजी के जीणोद्वार मंदिर की आगामी 10 फरवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व मंदिर के शेष निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी
— युवा समिति गठन का लिया निणॅय, बैठक में समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत द्वारा अपना सुझाव रखते हुए सभी समिति सदस्यों एवं नगर वासियों से कहां की यदि तखतगढ़ में सभी समाज में बने युवा मंडलो से संपर्क कर क्यों ना उन्हीं में से 10- 10 युवाओं को जोड़कर एक श्री चारभुजा ठाकुर जी युवा समिति का गठन किया जाए। ताकि वही समिति नगर में आयोजित होने वाली ठाकुर जी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम में सक्रियता से जिम्मेदारी निभा सके जिस पर सभी नगर वासियों ने सहमति जताई।
यह रहे मौजूद,बैठक में समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत, मनोज नामा, मोहन लाल सोनी, गणपत सोमपुरा, मनरूप सुथार, वागाराम कुमावत, त्रिलोचंद सुथार, मोडाराम कुमावत, वीराराम चौधरी, पुखराज कुमावत, हीरसिंह सोलंकी, पारस सोलंकी, विनोद सुथार, भबुतमल सुथार, दिनेश कुमावत, रामसिंह कांबावत, दया शंकर व्यास, सालुडाराम देवासी, हेमाराम टांक, डूंगाराम कुमावत, रमेश माली, ताराराम कुमावत, कांतिलाल सोनी, कांतिलाल ओझा, हिम्मत परियार मौजूद रहे।