PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-गौ रक्षक फोर्स तखतगढ़ की टीम जल संसाधन विभाग के लिए बनी हमदर्द.
जवाई कमांड कि नहरों में गिर रहे मृत व जीवित बेसहारा जानवरो को निकालने के लिये गौरक्षक फोर्स कर रहा सराहनीय कार्य।
तखतगढ 17 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) इन दोनों जवाई कमांड क्षेत्र आहोर सुमेरपुर क्षेत्र में रबी की फसल सिंचाई के लिए 4 नवंबर को जल संसाधन विभाग द्वारा पहले पाण के लिए नहर खोलने के बाद आए दिन कहीं ना कहीं नहरो या माइनरो में कई जगह मृत पशु गिरने या फिर बेसहारा पशु पानी पीने के चक्कर में गिरने के बाद निकालने के लिए जल संसाधन विभाग को कई तरह की परेशानियां हो रही थी। जो अब गौ रक्षक फोर्स तखतगढ़ की टीम जल संसाधन विभाग के लिए हमदर्द बनती जा रही है।
रविवार सुबह तखतगढ़ कस्बे के गोगरा रोड स्थित नहर में बेसहारा पशु गिरने की सूचना पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने तुरंत गौ रक्षक फोर्स टीम को सूचना देते ही टीम मौके पर पहुंची और टीम के सदस्यों ने रस्सी की सहायता से बेसहारा पशु को बाहर निकाल।
कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने बताया कि गौ रक्षक फोर्स तखतगढ़ टीम के सदस्य डैनी राठौर,दशरथ सेन, कुणाल सेन, अंकित कुमार, महेंद्र पुरी, कमलेश देवासी व अन्य साथी सूचना मिलते ही नहर में गिरे पशुओ को निकालने के लिए अपने स्तर पर अपने संसाधनों के साथ निस्वार्थ भाव से कर रहे गो-सेवा।
जो तख़तगढ़ सहित आस-पास क्षेत्र में बीमार होने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच पशुओं का इलाज भी अपने खर्च पर कर रही है। जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।