
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
15 घंटे तक तखतगढ़ के खेतों में अज्ञात कारणोसे लगी आग ने मचाया महा तांडव को सुबह 4:00 बजे तक पाया काबू,लेकिन दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे फिर भभकी आग का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा
तखतगढ 7 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) इन दिनों क्षेत्र में प्रचंड गर्मी का दौर शुरू होते ही खेतों में आगजनी की घटना निरंतर थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे से तखतगढ़ फालना रोड से पुराना खिवांदी मार्ग स्थित खेतों में अचानक ही अज्ञात कारणो से लगी आग के बाद हवा की लहरों के साथ आग में विकराल रूप लेते हुए तकरीबन ढाई सौ बीघा जमीन बिटिया माइनर तक आग फैलती रही। और आसपास के किसानों मे एका एक हडकंप मचाना शुरू हो गया और आकाश में धुए का गोला देख किसानो की भारी भीड़ उमड़ गई। सूचना पर तखतगढ़ हल्का पटवारी रमेश कुमार चौधरी, थाना अधिकारी प्रवीण कुमार मैं जाप्ता एवं तखतगढ़ सुमेरपुर शिवगंज सादड़ी वाली फालना जालौर सहित 8 दमखाल और नगर पालिका टैंकर भी मौके पर पहुंची और आग को काबू करने का प्रयास करते-करते आग तांडव मचाते खेत के रास्तों पर सैकड़ो खड़े बड़े-बड़े नीम के पेड़ों तक आग पहले से लाखों करोड़ जीव जंतु भी भस्म हो चुके आज के भयानक तांडव की सूचना के बाद देश दिनेश चंद्र आचार्य तहसीलदार सुमेरपुर की घटनास्थल पहुंचे और रात भर करीब 15 घंटे बाद अलसुबह 4:00 बजे तक बड़ी मुश्किल से आज पर काबू पाया गया।
— फिर भभकी आग, वहीं सोमवार सुबह 8:00 बजे फिर खेतों में फैली आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। जिससे अभी भी सुमेरपुर तखतगढ़ शिवगंज की दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है


