PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़-सुमेरपुर,बाजारों में सजी राखी और घेवर खरीददारों की राही चलपहल
आज रक्षाबंधन त्योहार पर बहाने अपने भाइयों की कलाई पर बांधेगी की रक्षा सूत्र
तखतगढ 18 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) भाई-बहन के रिश्ते की रक्षा और प्रेम रक्षाबंधन पर्व एक दिन पूर्व रविवार को सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में राखी और घेवर खरीददारों की राही चहलपहल।
दरअसल भाई-बहन के रिश्ते की रक्षा और प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व रविवार को तखतगढ मुख्य बाजार से लेकर में रोड होते हुए स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड मार्केट तक त्योहारी सीजन के व्यवसाईयों एवं विभिन्न कॉस्मेटिक दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों के बाहर विभिन्न प्रकार की राखीयो की सजावट तो कहीं आम रास्तों पर लारीयो पर राखी एवं नारियल श्रीफल की सजावट कर रखी थी। वही विभिन्न मिष्ठान की दुकानों पर घेवर रसगुल्ला सहित भिन्न-भिन्न प्रकार की मिठाइयों की सजावट भी कर रखी थी। और रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व वीर फूली एकादशी व्रत को लेकर बाजारों में महिलाओं की चल पहल मे विभिन्न मिष्ठान की दुकानों एवं राखी की दुकानों पर रौनक देखने को मिली । भाइयों ने बहनों के लिए घेवर और रसगुल्ला चाहिए मिठाइयां खरीदी तो बहनों ने भाइयों के लिए रखिया खरीदते रौनक देखने को मिली।
— क्या है रक्षाबंधन का इतिहास, श्रवण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। और भारतीय पौराणिक कथाओं में इस त्योहार के मनाने की कई धार्मिक कहानियाँ हैं। महाभारत के समय एक बार भगवान कृष्ण की अंगुली में चोट लग गई थी और उसमें से खून बहने लगा था। ये देखकर द्रौपदी जो कृष्ण जी की सखी भी थी उन्होंने आंचल का पल्लू फाड़कर उनकी कटी अंगुली में बांध दिया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन से रक्षासूत्र या राखी बांधने की परंपरा शुरू हुई।और चली आर ही है।
— महिला मैं रख वीर फूली एकादशी व्रत, धार्मिक परंपराओं के अनुसार रक्षाबंधन के पूर्व रविवार हो या मंगलवार जो भी दिन आए उसे दिन महिलाएं वीर फूली एकादशी का व्रत रखती है। और वीर फूली की कथा का श्रवण करने के बाद भाई अपनी बहन के लिए घेवर और रसगुल्ला सहित भिन्न प्रकार की मिठाइयां लेकर बहन के घर पहुंच कर बहन को व्रत खुलवाया। उसी के लिए रविवार को विभिन्न मिष्ठान की दुकानों पर घेवर रसगुल्ला सहित मिठाइयां खरीदते दिखाई दिए