
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तेज अंधड के बीच अज्ञात कारणो से दुकान की छत पर लगी आग, कोई जनहानि या नुकसान नहीं,बिन पानी टैंक लेकर घूमती रही दमकल
तखतगढ 12 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार मध्य रात्रि को अचानक कि वह मौसम परिवर्तन के बाद 12:30 बजे तेज आंधी का दौर शुरू होते ही घरों में दरवाजे खिड़कियां खटखटाने लगी तेज अंधड के कारण घरों में मिट्टी की परते जम गई। अंधड शुरू होते ही क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। जिसमें रात्रि के समय गर्मी से परेशान लोग घरों के बाहर निकलते नजर आए वहीं दूसरी तरफ फालना रोड स्थित एक दुकान की छत पर अज्ञात कारणो से लगी आग आग में तेज हवा के साथ विकराल रूप लेते ही लोगों में अपराध आफरी मचाना शुरू हो गया। पानी की बाल्टिया भरकर आग को काबू करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची तखतगढ नगर पालिका दमकल मौके दमकल के टैंक में पानी नहीं होने से फिर वापस पानी भरने पहुंची। इधर लोग बाल्टियों से पानी छिड़काव कर आग को बुझाने में लगे रहे और कुछ मिनट में दमकल पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया गया कि फालना रोड स्थित जोशी हॉस्पिटल के सामने निर्माणाधीन दुकानों को एक नमकीन एजेंसी द्वारा किराए पर ले रखी है। रात 12:30 बजे तेज आंधी का दौर शुरू होते ही दुकान की छत पर रखे पुराने टायरों में अज्ञात कारणो से आग लग गई। आग लगते ही दुकान के आसपास खड़े नमकीन से भरे वाहनों को दूर हटवाया सूचना पर तुरंत तखतगढ़ नगर पालिका दमकल पहुंची लेकिन टैंक में पानी नहीं होने से वापस पानी भरने पहुंची जब तक राहगीरों द्वारा बाल्टियों से पानी छिड़काव कर आग को काबू करने का प्रयास जारी रखा। बाद दमकल पहुंचने पर पूरी तरह काबू पाया गया।



