PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-पुलिस थाना तखतगढ द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही स्वीफ्ट कार से कुल 46.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जब्त अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफतार।
चुनाराम जाट आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चैनसिंह महेचा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशानुसार व जितेन्द्रसिह आरपीएस वृताधिकारी सुमेरपुर के निर्देशन में पुलिस थाना तखतगढ़ द्वारा दिनांक 14.12. 2024 को स्वीफ्ट कार से कुल 46.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त, मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त स्वीपट कार जब्त कर दो आरोपीयो को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई।
गठित टीम :-
1. भगाराम निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना तखतगढ़।
2. जगदीशराम मुआ 562 पुलिस थाना तखतगढ।
3 पदमाराम मुआ 1469 पुलिस थाना तखतगढ ।
4. फुसाराम मुआ 610 पुलिस थाना तखतगढ।
5 . गमाराम मुआ 1277 पुलिस थाना तखतगढ़।
6. तेगबहादुर कानि. 1602 पुलिस थाना तखतगढ़।
7.श्रवण जाखड़ कानि. 1400 पुलिस थाना तखतगढ़।
8. चेलाराम कानि 632 पुलिस थाना तखतगढ़।
9. भजनलाल कानि 796 पुलिस थाना तखतगढ़।
10. कुन्दनसिह कानि 1155 पुलिस थाना तखतगढ ।
11. विमला मकानि 1529 पुलिस थाना तखतगढ ।
12. पुर्णमल कानि 483 पुलिस थाना तखतगढ।
घटना का विवरण दिनांक 14.12.2024 को सुबह स्वीफ्ट कार में अवैध डोडा पोस्त भर कर तस्करी कर रहे तस्करो ने वाहन को तेजगति से चलाने से बलाना ग्राम में मोटरसाईकल दुर्घटना घटित होने पर डोडा पोस्त से भरे वाहन में भरे भारी मात्रा में डोडा पोस्त व स्वीफ्ट कार जब्त कर दो मुलजिमान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान लक्षमणसिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव के जिम्मे किया गया।
गिरफ्तार मुलजिमः-
1 विरमाराम पुत्र ठाकराराम उम्र 33 साल निवासी माधासर भुरटिया पुलिस थाना नागाणा जिला बाडमेर ।
2 चैनसिह पुत्र चुतरसिह उम्र 25 साल निवासी बलदेव नगर पुलिस थाना रिको बाडमेर जिला बाडमेर ।