PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़ पुलिस ने अनुमानित 20 लाख की लागत का डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी में 486 किलो अवेध डोडा पोस्ट एवं एक देशी पिस्तौल और पांच कारतूस सहित अवैध डोडापोस्त किया जब्त,
सुमेरपूर सीओ जितेंद सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं,
अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तेज।
तखतगढ 9 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ थाना क्षेत्र के बडगावडा गांव में मकान में जाकर घुसी स्कॉर्पियो गाड़ी,स्कॉर्पियो गाड़ी में भरा हुआ था 4.86 क्विंटल डोडा पोस्त,जिसकी लागत करीबन 20 लाख रुपए बताई जा रही है,स्कॉर्पियो कार में एक देशी पिस्टल और पांच कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं,घटना की सूचना के बाद सुमेरपुर सीओ जितेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया। डोडा पोस्त, देशी पिस्टल व स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस ने कब्जे में ली,पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है,
तस्कर लगातार इसी मार्ग से तस्करी करते हैं,लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिलती है,इस तरह घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिलती है, गोरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी रूट पर सांडेराव पुलिस व डोडा पोस्त तस्करों के बीच में फायरिंग भी हुई थी। उस वक्त सांडेराव थाना अधिकारी गंभीर घायल हो गए थे।
वीडियो
गठित टीम :-
1. भगाराम निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना तखतगढ़।
2. मोडाराम मुआ 149 पुलिस थाना तखतगढ़।
3. मकसूद खान मुआ 336 पुलिस थाना तखतगढ़।
4. चेलाराम कानि 632 पुलिस थाना तखतगढ़।
5. तेगबहादुर कानि. 1602 पुलिस थाना तखतगढ़।
6. श्रवण जाखड़ कानि. 1400 पुलिस थाना तखतगढ़।
7. सांवला राम कानि. 585 पुलिस थाना तखतगढ़।
8. भजनलाल कानि 796 पुलिस थाना तखतगढ़।
9. नेमाराम कानि 1143 पुलिस थाना तखतगढ ।
10. अशोक कानि 238 पुलिस थाना तखतगढ ।