
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-विद्युत विभाग के तखतगढ़ डिस्कॉम की और लापरवाही आई सामने वार्ड 14 में पोल शिफ्टिंग के लिए डिमांड राशि भरने के 6 महीना बाद पोल बदला लेकिन अभी तक नहीं खींची विद्युत लाइन
,वार्ड पार्षद ने ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन करना प्रदर्शन की दी चेतावनी
तखतगढ 20 जून ;(खीमाराम मेवाडा) जोधपुर विद्युत वितरण निगम के तखतगढ़ डिस्कॉम की एक और बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। की वार्ड नंबर 14 में विद्युत पोल शिफ्टिंग के लिए नगर पालिका तखतगढ़ द्वारा जनवरी महीने में डिमांड राशि जमा करवाने के बाद डिस्कॉम द्वारा विद्युत पोल को तो बदल दिया लेकिन विभाग उस पर पिछले 6 महीनो से विद्युत तारो की लाइन अभी तक खींचने का नाम ही ले रहा
आखिर परेशान वार्ड नंबर 14 के पार्षद सूरज वाल्मीकि ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार को सूचना प्रेषित करते हुए डिस्कॉम तखतगढ़ सहायक अभियंता विक्रम सिंह पवार को ज्ञापन सौंपकर 25 जून को समस्त वार्ड वासियों के साथ डिस्कॉम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि नगर के वार्ड संख्या 14 में आम रास्ते पर बीच में अड़चन पैदा कर रहे विद्युत पोल को हटाने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा जनवरी महीने में डिमांड भी भर दिया। ऐसे में डिस्कॉम ने पोल तो लगा दिए। बावजूद आज दिन तक पोलों पर तारों की लाइन को शिफटिंग नहीं किया गया। और बार बार डिस्कॉम को निवेदन करने के बावजूद हालातों पर कोई भी असर नहीं हो पाया। इसको लेकर अपने वार्डवासियों के साथ 25 जून से डिस्कॉम के बाहर अनिश्चित कालिन धरना देगें।


