PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-गोगरा के बीच सूने ढाबे की छत से पुलिस ने 8 खाली कारतूस किए बरामद
तखतगढ 16 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) इन दोनों सुमेरपुर तखतगढ सहित संपूर्ण उपखंड क्षेत्र अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है। तीन दिन पूर्व ही सुमेरपुर शहर मे दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद रविवार की देर रात्री को तखतगढ थाना पुलिस को क्षेत्र के गोगरा रोड पर एक बंद ढाबे पर 8 खाली कारतूस मिले मिलने की सूचना पर थाना अधिकारी भगाराम मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर खाली कारतूस कब्जे में लिया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। लेकिन पुलिस के लिए बड़ा सवाल आखिर खाली कारतूस कहां से आए और ढाबे पर किसने रखे हैं। जो पुलिस जांच का विषय है। थानाधिकारी भगाराम मीणा ने बताया की रविवार देर रात्रि को तखतगढ़-गोगरा के बीच सूने ढाबे की छत से पुलिस ने 8 खाली कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है। और पूरे मामले की जांच कर रही हैं।