PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली जिले के सुमेरपूर उपखण्ड के तखतगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डिलीवरी वार्ड में सांप आने से हड़कंप मचा,
रात्रि में 11:00 बजे चिकित्सालय की डिलीवरी वार्ड में आया कोबरा सांप,
वार्ड में सांप आया उस समय डिलीवरी वार्ड में तीन महिला वार्ड में मौजूद थी,
डां.अशोक चौधरी ने नगर के स्नेकर संजय वाल्मीकि को सूचना दी,
वाल्मीकि ने अस्पताल पहुंचकर सांप का किया सुरक्षित रेस्क्यू ,बाद में सुरक्षित जंगल छोड़ा गया,
आपको बता दे कि स्नेक संजय वाल्मीकि ने नगर समेत आसपास के गांव से कई वर्षों से हजारों सांपों को पड़कर जंगल में छोड़ चुके है, गनीमत अच्छी रही कि सांप ने किसी को नुकशान नही पहुचाया।
वीडियो