PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-डंपिंग यार्ड मे अवैध रूप से यूटिलिटी टैंकर खाली करने से आक्रोशित वार्ड वासियों ने जाजम बिछाकर बैठे धरने पर, सुचना पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने की समझाइस, अन्य जगहों पर डंपिंग यार्ड के लिए मांगा 5 दिन का समय,
तखतगढ 30 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन के पास पिछले कई वर्षों से डंपिंग यार्ड के अभाव में आबादी क्षेत्र से नजदीक कृषि भूमि किराए पर लेकर उक्त जमीन पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा संपूर्ण नगर का कचरा एवं मृत पशुओं को डालने से आसपास निवास रात लोगों का रात भर दुर्गन्ध से ना तो नींद ले पाते ना ही खाना खा सकते यह गंभीर समस्या तो पहले से ही चलती आ रही है। लेकिन अब तो इससे भी गंभीर समस्या यह होने लगी की शनिवार और रविवार दो दिवसीय अवकाश के दौरान नगर पालिका प्रशासन की बिना जानकारी अदर व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से यूटिलिटी टैंकर खाली करने की भनक लगते ही वार्ड वासियों द्वारा टैंकर को खाली करने से रोकने के बावजूद भी टैंकर खाली कर चले जाने से वार्ड वासियों में भयंकर आक्रोश फैल गया।
वार्ड वासियों ने बीती रात्रि को ही बैठक लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया और सोमवार सुबह ही आक्रोशित वार्ड वासियों ने एकत्रित होकर डंपिंग यार्ड वाला रास्ते के नुक्कड पर जाजम बिछाकर धरने पर बैठ गए। और कचरा वाहन को डंपिंग यार्ड की तरफ जाने से रोक लिया। इसकी सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत एवं अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत मौके पर पहुंचे जहां वार्ड वासियों ने जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहां की डंपिंग यार्ड मे अवैध रूप से अन्य व्यक्तियों द्वारा यूटिलिटी टैंकर खाली करवाए जा रहे हैं। जबकि यूटिलिटी टैंकर के लिए आबादी क्षेत्र से कोसों दूर होती है। जगह जो किसके कहने पर डाले जा रहे हैं। और एक तरफ तो स्वच्छता अभियान चला रहे हो और दूसरी तरफ आबादी क्षेत्र के पास ही अन्य व्यक्तियों द्वारा यूटिलिटी टैंकर डाले जा रहे हैं। क्या नगर पालिका को किसी प्रकार की जानकारी नहीं होती। यदि आपकी जानकारी में नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने वार्ड वासियों से समझाइस कर मामला शांत करवाया और अन्य जगह पर डंपिंग यार्ड के लिए 5 दिन का समय मांगा है।
— कैबिनेट मंत्री की जनसुनवाई में दी थी आंदोलन की चेतावनी, दरअसल 25 अगस्त को सिंचाई विभाग डाक बंगले में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान दर्जनों सैनिक बस्ती निवासियों ने कैबिनेट मंत्री को हस्तायुक्त शिकायत पेश कर अवगत करवाया। की साहब पिछले कई वर्षों से डंपिंग यार्ड के अभाव में आबादी क्षेत्र के मात्र कुछ ही दूरी पर किराए की जमीन पर नगर पालिका द्वारा मृत पशुओं को डालने से रात भर दुर्गन्ध से नहीं ले पाते नींद नहीं खाना खा सकते। जिसकी 15 दिन के भीतर व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री एवं एसडीएम ने तुरंत नगरपालिका प्रशासन एवं तहसीलदार से चर्चा कर पालिका द्वारा चिन्हित जमीन का पटवारी को मौके पर भेज तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक महीना गुजरने के बाद भी ना तो डंपिंग यार्ड की अन्य जगहों पर व्यवस्था हुई उसमें एक और यूटिलिटी टैंकर खाली करने की समस्या पैदा हो गई।
— क्या कहते हैं वार्ड वासी, आबादी क्षेत्र से मात्रक कुछ दूरी पर पहले ही नगर पालिका द्वारा डंपिंग यार्ड में कचरा एवं मृत पशुओं को डालने की समस्या तो है ही लेकिन अब अन्य व्यक्तियों द्वारा अवकाश के दिन बिना नगर पालिका जानकारी से यूटिलिटी टैंकर खाली करते रोकने के बावजूद भी खाली कर चले गए थे। जबकि आबादी क्षेत्र के नजदीक कोई भी यूटिलिटी टैंकर खाली नहीं कर सकते। उसी के विरोध में आज वार्ड वासी धरने पर बैठे फिर नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने मौके पर समझाइए की और डंपिंग यार्ड को लेकर 5 दिन का और समय मांगा है।
– गजेंद्र सिंह राठौड़, वार्ड वासी तखतगढ़
— इनका कहना है, डंपिंग यार्ड में अवकाश के दिन जो यूटिलिटी टैंकर खाली करके गए जो कहीं बाहर के व्यक्ति थे। मैं उनका पता करवाता हूं रही बात डंपिंग यार्ड की तो वार्ड वासियों को समझाइस किया गया। उसके लिए प्रयास जारी है जल्द ही अन्य जगह डंपिंग यार्ड को ले जाया जाएगा।
— ललित रांकावत,अध्यक्ष, नगर पालिका तखतगढ़
फोटो 1 यूटिलिटी टैंकर खाली करने से रोका
2- जाजम बिछाकर बैठे वार्ड वासी
3- समझाइए करते नगरपालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी