PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
हाइड्रो मशीन के 50 फीट की ऊंचाई पर रंग बिरंगी लाइटो की रोशनी से सजाया छातो के घेरे के बीच लटकती दही हांडी बनी आकर्षण का केंद्र
राजपुरा के नरेश राणा और कृष्णा युवा मित्र मंडल टी रही विजेता
तखतगढ 28 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार शाम को हर वर्ष की भांति मुख्य बाजार के रामदेव गली नुक्कड़ पर रामदेव युवा मित्र मंडल द्वारा एवं जवाहर चौक ठाकुर जी मंदिर के सामने श्री कृष्णा युवा मित्र मंडल द्वारा उत्साह और उमंग के साथ विशाल दहीहंडी शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें पहली बार जवाहर चौक स्थित कृष्ण युवा मित्र मंडल द्वारा हाइड्रो मशीन पर रंग बिरंगी लाइटो की रोशनी से सजाया छातो का घेरा लगाकर घेरे के बीच लटकती दही हांडी समस्त नगर वासियों एवं गोविंदा टीमों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी थी। मंगलवार शम 6:00 बजे मुख्य बाजार स्थित रामदेव गली नुक्कड़ पर रामदेव युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित दहीहंडी कार्यक्रम का पूर्व पालिका अध्यक्ष जयंती जैनम, व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी, समाजसेवी भरत सोनी एवं पूर्व पार्षद महेश रावल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ फिता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जो 3 घंटे की मचाकत के बाद रात 9:00 बजे राजपुरा निवासी नरेश राणा द्वारा दही हांडी फोड़ने पर पुणे माला पहनकर नकद राशि देखकर बहुमन किया गया।
वहीं दूसरी तरफ जवाहर चौक स्थित श्री कृष्णा युवा मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न गोविंद टीमों ने भाग लेकर देर रात करीबन 4 घंटे की मस्कट के बाद हाइड्रो मशीन के 50 फीट की ऊंचाई पर रंग बिरंगी लाइटो की रोशनी से सजाया छातो के घेरे के बीच लटकती दही हांडी को कृष्णा युवा मित्र मंडल द्वारा ही लंबी मचाकत के बाद दही हांडी फोड़ने पर विजेता टीम को नकद राशि देकर टीम को पुरुस्कृत किया गया।