PALI SIROHI ONLINE
दादी प्रकाशमणि बन प्रकाश फैलती ज्ञान रतन का अनमोल खजाना देती थी, शोभा बहन
प्रकाशमणि जी के 17 वी स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया
तखतगढ 25 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सूर्य विश्वविद्यालय दिव्य प्रकाश भवन में दादी प्रकाशमणि जी के 17 वी स्मृति दिवस मनाया गया भावना दीदी ने कहा दादी जी का नाम था दादी प्रकाशमणि जी उनके व्यक्तित्व में आध्यात्मिकता की प्रकाश की संसार में विश्व में एकता लाने में दादी जी का विशेष योगदान रहा दादी जी छोटे बड़े हर किसी को देती थी प्यार अपार बनाकर पालनहार संभाल बेहद का परिवार निमित्त निर्माण निर्मल बनी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आधार भूल नहीं सकते शोभा दीदी ने कहा दादी प्रकाशमणि बन प्रकाश फैलती ज्ञान रतन का अनमोल खजाना देती थी मीठी शिक्षा से हमें सजाती मधुर मुस्कान से खूब लुभाती ऐसी हमारी प्यारी दादी प्रकाशमणि जी आज भी आप हमें बहुत याद आती श्रद्धा पूर्वक दादी जी की पुण्यतिथि मनाई गई उषा दीदी ने बताया की दादी जी हम सबकी प्राण प्यारी दादी जी हर कर्म में सत्यवादी बन सच्ची दिल से परमात्मा की ऐसे हमें भी दादी जी के सामान बनाना है त्याग तपस्या एवं सेवा सच्चाई सफाई एवं सादगी दादी जी के जीवन में थी हमें भी उन्हें रहो पर चलना है।