PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
इसे कहते हैं सच्चे गौ भक्त,गोपालन फार्म हाउस पर गौ माता के निधन के बाद ढोल थाली की गुंजायमान के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
तखतगढ दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को फालना रोड स्थित तखतगढ़ नहर के पास गौ गोपालन फार्म हाउस पर पहली बार एक ऐसा नजारा देखने को मिला जहां मंगलवार को एक गौ माता के निधन होने पर फार्म हाउस पर कार्यरत गौ भक्तों ने गौ माता को चुनरी ओढाकर गुलाल उड़ा कर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार ढोल थाली की गुंजायमान के साथ विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इसे कहते हैं सच्चे गौ भक्त…दरअसल तखतगढ़ के रामदेव गली निवासी एवं गौ भक्त जगदीश कुमार रावल द्वारा काफी लंबे समय से फालना रोड स्थित तखतगढ़ नहर के पास स्वयं के खेत में ही गौ गोपालन फार्म हाउस संचालित कर यथाशक्ति कुछ गौ माता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कई मतॅबा रावल अपने गोपालम फार्म हाउस पर छोटे-छोटे बछड़ों एवं गौ माता को प्रतिदिन गर्मियों के दिनों में स्नान करवा कर नन्हे मुन्ने बछड़ों को दुलारते हुए देखे गए।
अपनी मां की तरह बछड़ों को प्यार देना और उनके स्वास्थ्य पर पूरा ख्याल रखना यही उनकी सबसे बड़ी सेवा है। मंगलवार को एक गौ माता के अचानक ही निधन होने पर फार्म हाउस पर कार्यरत गौ भक्तों ने गौ माता को चुनरी ओढाकर गुलाल उड़ा कर अपने ही खेत में जेसीबी मशीन से खड़डा खोद कर उसमें नमक डालकर भगवा वस्त्र बीछाकर गाय माता को चुनरी ओढाकर गुलाल उड़ा कर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार ढोल थाली की गुंजायमान के साथ विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।





