PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में मंगलवार को चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
तखतगढ 1 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्तर्गत मौसमी बीमारियों के बचाव एवं नियंत्रण हेतु तखतगढ़ के समस्त सरकारी कार्यालयों व संस्थानों पर एक विशेष अभियान के तहत एक अक्टूबर मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से डेढ़ बजे तक की अवधि में तखतगढ नगर पालिका प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा चलाया सफाई अभियान।
मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 17 सितम्बर 2024 से दिनांक 02 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छाता” की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन के तहत् अधिशाषी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के सानिध्य में “स्वच्छता ही सेवा” 15 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रताप चोक से नेहरु रोड तक श्रमदान एवम स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमे बालिका उच्च माध्यमिक विधालय की बालिकाओ ने भी भाग लिया। इस अवसर पर पालिका के अधयक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, पार्षद जगदीश कुमार, सुरेश सोलंकी व अन्य पार्षद प्रतिनिधि एवम पालिका सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखला, एस.बी.एम. प्रभारी आकाश कुमार, एस.बी.एम. इन्जीनियर चन्द्रपाल सिंह, सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार माली, सूरज चोधरी उपस्थित रहे।