
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बिग ब्रेकिंग
तखतगढ़ के खेड़ावास बस्ती में बंद मकान में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मौका निरीक्षण के बाद जुटी जांच में
तखतगढ 21 जून ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के खेड़ावास बस्ती स्थित एक बंद मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना बंद मकान से लाखों की चांदी व टीवी ले भागे अज्ञात चोर सूचना के बाद हेड कांस्टेबल पदमाराम में पुलिस दल मौके पर पहुंचा मौका मुआयना के बाद पुलिस के अनुसार भेरमल पुत्र भुरमलजी रावल खेडावास के बंद मकान में हुई चोरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है




