
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सावधान रहे सतर्क रहे प्रचंड गर्मी के करण दिन में सुनसान गलियों में लुटेरी या मानव तस्करी की गैंग सक्रिय,कहीं भी देव दर्शन या बाहर जाते समय घर पर ताला लगाकर आसपास सूचना देकर जावे अन्यथा आपके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है
तखतगढ 6 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) इन दिनों प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में तेज गर्मी के कारण दिन में गली मोहल्ले में सन्नाटा छाया रहता है। जिससे की समस्त नगर वासियों को प्रचंड गर्मी के कारण दिन में सावधान एवं सतर्क रहना पड़ेगा। क्योंकि सुनसान गलियां देख तखतगढ़ नगर में एक संदिग्ध वाहन में सवार होकर लुटेरी या मानव तस्करी की गैंग सक्रिय होकर घूम रही है। यदि आप दिन में कहीं भी देव दर्शन या घर छोड़कर बाहर जाते समय घर पर ताला लगाकर आसपास सूचना देकर जावे अन्यथा आपके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना लूट हो सकती है।
ऐसा ही मामला रविवार दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच महावीर बस्ती स्थित एक मकान मे छोटे बच्चों के खेलते समय अज्ञात लोगों के घुसने के समाचार मिल रहे हैं। हालाकी की बच्चों के खटपट की आवाज सुनकर अज्ञात लोग मुंह पर पट्टी बांधकर असफल होकर मौके से भाग निकले। मिली जानकारी के रविवार को अनुसार महावीर बस्ती के फालना रोड की तरफ पोसाराम एवं जयंतीलाल कुमावत दोनों भाइयों के परिवार की महिलाएं देव दर्शन के लिए गई थी। दोपहर 1 से 2:00 बजे के बीच जयंतीलाल के घर में छोटे बच्चे खेल रहे थे और गली सुनसान होने के दरमियांन अज्ञात लोगों की गैंग रेकी कर रही थी। घर में खेल रहे बच्चे दरवाजा बंद कर कुंडी लगाकर चॉकलेट लेने पहुंचे उठने में अज्ञात लोग दरवाजा खोल अंदर प्रवेश कर गए। लेकिन प्रवेश करते ही वही बच्चे वापस घर आए तो दरवाजा खुला देखा और घर में बच्चों के प्रवेश होते देखा ऊपर से मुंह पर काली पट्टी बांधकर अज्ञात लोग बाहर निकले और दूर खड़ी संदिग्ध वहांन में सवार होकर जोशी हॉस्पिटल होते हुए भाग निकले। घटना की सनसनी के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर जयंतीलाल घर पहुंचे घर में सभी कमरों के तले कंगाल तो घर से कोई समान चोरी नहीं होना और सभी तले सही सलामत मिले। जिसकी मौखिक सूचना पुलिस थाने में दे दी गई है। अब पुलिस संबंधित जगहो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज कंगाल ने के बाद ही अज्ञात गैंग का पता चल सकेगा।


