PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-गोगरा मे दिनदहाड़े अज्ञात चोरों मैं मकान में बोला धावा, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी पर हाथ किया साफ
तखतगढ 17 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) शनिवार को तखतगढ़ थाना क्षेत्र मे एक महीने के भीतरी एक और गोगरा गांव में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान पर धावा बोल लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
पीड़ित जब्बर सिंह पुत्र प्रेम सिंह भोमिया राजपूत ने तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश की है।
रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात चोर तालाब की पाल पर बने मकान के पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और स्टील की पेटी तोड़कर अलग-अलग कपड़ों की पोटली से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी पार की,
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव व आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

