PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयार यज्ञशाला में दोपहर बाद शुभ मुहूर्त पर लाभार्थी परिवार के हाथों से हुआ जवाला रोपण 5 साल 7 माह मे शिखरबंद तैयार मंदिर
तखतगढ 1 फरवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित संगमरमर के पत्थरों से तैयार विशालतम श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर की आगामी 10 फरवरी को होने वाली एतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को आगाज के बाद जीणोद्वार मंदिर विकास समिति सहित नगर वासियों का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मठाधीशो के द्वार पहुंच कर संत महापुरुषों को आमंत्रण देखकर श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता देने के एव घर-घर आमंत्रण पत्रिका एव तोरण वितरण के लिए हर समाज के पंच पटेलो को जिम्मेदारी सौपने के बाद शुक्रवार को श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर बगीची प्रांगण में शुभ मुहूर्त में भोजन शाला में भूमि पूजन के साथ भट्टी का मुहूर्त किया गया। छठे दिन शनिवार दोपहर बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार यज्ञशाला में शुभ मुहूर्त पर पंडितों के सानिध्य में वेदमंत्रोचार से लाभार्थी परिवार के हाथों से जवाला रोपण किया गया। शनिवार को श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत सहित समिति के सदस्यगणो एवं सनातन धर्म प्रेमियों नगरवासीयो की उपस्थिति में पंडित निर्मल शास्त्री एवं कांतिलाल ओझा द्वारा ज्वाला रोपण के लाभार्थी परिवार पारसमल पुत्र चुन्नीलाल सोनी दंपती जोडे को पुष्प माला पहनकर उनके हाथो मंत्रोनुसार दीप प्रज्वलित कर मिट्टी के कुंड मे मिट्टी भरवाकर पूजा अर्चना के बाद तैयार यज्ञसाल पहुंचे जहां ईशान कोण में दंपतियों द्वारा जवाला रोपण कर पानी पिलाकर नारियल की जोत जलाकर पूजा की गई ज्वाला रोपण के बाद गुड़ की प्रसाद वितरण की गई। इस दौरान नरसाराम कुमावत, मोहन मालवीय, मोहनलाल सोनी, हेमाराम टॉक, मनरूप सुथार, सुभाष मेवाड़ा, पंकज परिहार, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
5 साल 7 माह मे शिखरबंद तैयार मंदिर- नगर में एक चौक 175 वर्ष पुराना प्राचीन श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर का विशालतम जीणोद्वार को लेकर मंदिर ट्रस्ट कमेटी एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमियों एवं नगर वासियों ने वर्ष 2019 में चारभुजा ठाकुर जी मंदिर को शिकारबंद मंदिर का जीणोद्वार करवाने की ठान ली। जिस पर विचार विमर्श के बाद शुभ मुहूर्त निकाला और संपूर्ण मंदिर का जीणोद्वार कंवला मठ के मठाधीश 1008 श्री हरि पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में पंडित निर्मल शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोनुसार श्री चारभुजा ठाकुर जी ट्रस्ट कमेटी सहित समस्त सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा 14 जून 2019 को प्राचीन मंदिर से धूमधाम से चारभुजा ठाकुर जी मूर्ति उत्थापन किया गया। बाद प्राचीन मंदिर को ध्वस्त कर 10 नवंबर 2019 को धूमधाम से भूमि पूजन किया गया। और 14 नवंबर 2019 को मंदिर जीणोद्वार के लिए विभिन्न बोली दाता दंपतियों अन्य श्रद्धालुओं ने 9 शिलाओं का पूजन किया गया। जिसमें शिला पूर्व दिशा के लाभार्थी तिलोकचंद, शिला अग्रि के लाभार्थी रतनलाल माली, शिला दक्षिण के लाभार्थी दिपाराम चौधरी, शिला नैत्रत्य के लाभार्थी रमेशकुमार सोनी, शिला पश्चिम के लाभार्थी मोहनलाल सोनी, शिला वायव्य के लाभार्थी मोहनलाल लुहार, शिला उत्तर के लाभार्थी भभूतमल सुथार, शिला ईशान के लाभार्थी मोडराम कुमावत, शिला मध्य के लाभार्थी मुख्य तिलोकचंद सुथार,एवं प्रसाद वितरण के लाभार्थी गणपत सोमपुरा ने जोड़े के साथ 9 शिलाओं का शिलान्यास करवाया। बाद शिल्पकार गणपत सोमपुरा द्वारा मंदिर के पुनः जिर्णोद्धार निर्माण शुरू किया गया था। जो अब 5 साल 7 महीनो मं में 4 फीट फर्स और मंदिर के गुंबद तक 56 फीट ऊंचाई तक संपूर्ण शिखरबंद संगमरमर पत्थरों के सहारे तैयार हो चुका है। जिसकी 8 फरवरी से 10 फरवरी तक तीन दिवसीय ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।
— बिहार के कारीगरो ने दिया कलाकृति का रूप- मंदिर जीणोद्वार कताॅ शिल्पकार गणपत सोमपुरा ने बताया कि संपूर्ण मंदिर फर्स से लेकर गुंबद तक 56 फीट ऊंचाई तक तैयार हो चुका है। मंदिर में बिहार के कारीगरों द्वारा जितने भी खड़े पिल्लरों में मुख्य द्वार के पिल्लरों मैं द्वारपाल एवं अन्य पिल्लरों में विभिन्न प्रकार के एनिमल्स एवं वादक, कलश, शंख और गोपियां की कलाकृति रूप दिया गया है।


