PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर-स्विफ्ट कर चालक ने बाइक सवार को लिया चपेट में एक की मौत एक घायल सुमेरपुर रेफर,
नेशनल हाईवे 325 के बलाना की घटना
तखतगढ थाना क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के बलाना बस स्टैंड के निकट स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने बाइक सवार को चपेट मे लेने से बाइक सवार एक की मौत एक युवक घायल हो गया।घायल को सुमेरपुर रेफर
घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस एवं तखतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायल को अस्पताल लाया, दुर्घटना में भरत कुमार निवासी गुड़ा सीरविया बाली तहसील की मौत हुई, व महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है जो कि दोनों दुजाना से बाइक पर सवार होकर बलाना पारिवारिक काम से जा रहे थे।
डां. राहुल सिंह राजपुरोहित व अशोक चौधरी ने जांच करने के बाद एक को व्यक्ति को मृत घोषित किया, और घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया,
पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ड्राइवर को दस्तयाब किया,
मृतक भरत कुमार निवासी गुड़ा सीरविया बाली तहसील की मौत हुई, व महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है जो कि दोनों दुजाना से बाइक पर सवार होकर बलाना पारिवारिक काम से जा रहे थे।घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे हैं।गंभीर घायल को महेंद्र को सुमेरपुर रैपर किया और मृतक का व राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा कर पुलिस ने आरोपी स्विफ्ट कर चालक को दस्तयाब कर कार्रवाई शुरू की है।