PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली जिले के तखतगढ़ बोर्ड बैठक से पूर्व कांग्रेस पार्षद एवं निर्दलीय पार्षद सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पालिका के मुख्य द्वार पर बैठे धरने पर, पार्षद कर रहे खाचा भूमि नीलामी का विरोध, पार्षदों ने लगाए नगर पालिका हाय-हाय के लगाए नारे,
गौरतलब है कि यह तखतगढ़ क्षेत्र सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के गृह क्षेत्र में आता है
तखतगढ 18 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को दोपहर बाद 3:00 बजे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के गृह क्षेत्र में स्तिथ तखतगढ़ नगर पालिका कार्यालय में प्रस्तावित बोर्ड की अंतिम बैठक से पूर्व ही तखतगढ नगर पालिका मुख्य द्वार के बाहर कांग्रेस के पार्षद एवं निर्दलीय पार्षद धरने पर बैठ गए। और बोर्ड बैठक के एजेंट का बिंदु संख्या दो, पर नगर मैं बिखखरी पड़ी खर्चा भूमि जमीन नीलामी के विरुद्ध विरोध जताते हुए नगर पालिका हाय-हाय के नारे भी लगाए। सोमवार सुबह 11:30 बजे करीब पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं वर्तमानपार्षद अंबा देवी रावल, विपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा, पार्षद सूरज वाल्मीकि, निर्दलीय पार्षद प्रकाश सोलंकी, पार्षद विक्रम खटीक पार्षद भंवर मीणा सहित कांग्रेस के नगर अध्यक्ष फुटरमल,और राजस्थान के जाने-माने भजन कलाकार मनीष परिहार, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर स्थित नगर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर जाजम बिछाकर पर धरने पर बैठ गए।
और प्रस्तावित बोर्ड बैठक में एजेंट में 15 बिंदुओं में से बिंदु नंबर दो में नगर में बिखरी पड़ी खाचा भूमि नीलामी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। और नगर पालिका हाय-हाय के नारे भी लगाए। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष ने नगर मे जमीन नीलामी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को भी ज्ञापन सौंपा है।
वीडियो
अधिशासी अधिकारी एव
उपखंड अधिकारी को भी इस मामले में सुचना दे दी है।
— जाएंगे कोर्ट, धरना प्रदर्शन के दौरान प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा ने कहा कि पूर्व में भी नगर पालिका क्षेत्र में खाचा भूमि नीलामी को लेकर संभाग आयुक्त आर्डर ले रखा है। लेकिन फिर भी नगर पालिका द्वारा सोमवार को प्रस्तावित बोर्ड बैठक मैं हम जाएंगे लेकिन एजेंडे में बिंदु नंबर दो में नगर में बिखरी पड़ी खाचा भूमि नीलामी को लेकर हमारा विरोध है किसी भी सूरत में हम नगर की जमीन नहीं बचने देंगे उसके उपरांत भी अगर नीलामी होती है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
— इनका कहना है, बोर्ड बैठक के एजेंडे की कॉपी मिलने के बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंबा देवी ने भूमि नीलामी के विरुद्ध प्रदर्शन करने की जानकारी दी थी। लेकिन या बैठक में बोर्ड पर निर्भर रहेगा कि अगर बोर्ड में कोरम के आधार पर यदि नियम में होगा तो नीलामी हो सकेगी उसके उपरांत भी यदि कोर्ट के स्टे लेते हैं तो हम भी निरस्त कर देंगे।
— मगराज चौधरी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तखतगढ़
वीडियो