PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
पाली। तखतगढ़-बोर्ड बैठक में निर्दलीय एवं कांग्रेस पार्षदों में जमकर किया हंगामा, मंत्री और पार्षद हुए आमने-सामने पार्षद बोला मुझे दबाने की कोशिश मत करो मुझे जनता ने चुनकर भेजा है
एजेंडे में बिंदु नंबर दो बिखरी पडी भूमि नीलामी को किसी की सूरत में नहीं बेचने देंगे पक्ष विपक्ष व निर्दलीय पार्षदों ने बैठक का वॉकआउट कर निकले बाहर, भाजपा के मात्र 12 जनप्रतिनिधियों के कोरम ने विरोध के बाद भी नीलामी सहित 16 बिंदुओ सहित कई प्रस्ताव किया पारित
तखतगढ 18 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को दोपहर बाद 3:00 बजे स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर के प्रथम तल पर नगर पालिका कार्यालय के सभागार में निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार के पहुंचने पर मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा के अध्यक्षता में 3:45 पर अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी ने बैठक का शुभारंभ किया और एजेंडे के अनुसार 16 बिंदुओ का प्रस्ताव सदन के सामने मेज पर रखा।
वीडियो
इंस्टाग्राम वीडियो
मुख्य रूप से हिंदू नंबर 1 शहर का परकोट निर्धारण एवं सीमा निर्धारित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। दरमियां नगर में विकास को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने पिछले 4 सालों में विकास नहीं होने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में बिंदु नंबर दो पर नगर की जमीन नीलामी को लेकर पक्ष- विपक्ष के पार्षदों के बीच में जमकर हंगामा खडा हो गया। प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा तखतगढ़ में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का बैनर दिखाते हुए सदन में खड़े हो गए और कहां एक साल हो गए जब महाराणा प्रताप चौक और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एक ही दिन एक साथ स्थापित की गई और महाराणा प्रताप प्रतिमा का अनावरण लाखों रुपए खर्च धूमधाम से किया गया तो संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अब तक अनावरण क्यों नहीं किया गया।
जवाब में पालिका अध्यक्ष बोले अनावरण दोनों का एक साथ हो रहा था लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने रूकवाते हुए कहां हम अपनी इच्छा अनुसार अनावरण करवाएंगे इनको जाकर पूछिए प्रतिपक्ष नेता ने यह आरोप लगाते हुए कहा एजेंडा जनप्रतिनिधियों के बिना पूछे ही बनाया गया। कम से कम बोर्ड के जनप्रतिनिधियो को पूछते। और इससे पूर्व में भी कई नीलामी प्रक्रिया को रुकवाया है जिनका स्टे ले रखा है। उनकी भी जांच विचाराधीन है। नगर पालिका से पूर्व में बनी जोनल डेवलपमेंट की फाइल सहित कई फाइले गायब है, जिनका आज तक कोई पता नहीं है। जिनका पुलिस थाने में मामला भी दजॅ है। लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई।
पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा ने कहा मैं अभी एक वर्ष पूर्व धरने पर बैठकर आय-व्यय का ब्योरा मांगा था। जिसका भी मुझे सही जवाब नहीं मिला और पूर्व में जितने भी नियम विरुद्ध पट्टे बने है और जितने भी कोटेशन से कार्य हुए हैं जिनकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए। बाद फिर बिंदु नंबर दो नीलामी प्रक्रिया को जारी रखते हुए अधिशासी अधिकारी चौधरी ने पुनः नीलामी होने वाली जमीन मुख्य चौराहा हनुमान मंदिर के पास खेजडिया अनुमान खेड़ावास बस्ती रामकावावास सहित पांच जमीनों का ब्योरा सदन के सामने प्रस्ताव के लिए रखते ही प्रतिपक्ष नेता सहित विपक्ष के पार्षदो ने कहां रामकावावास की जमीन चार वार्डो के बीच में है। जहां उद्यान या सार्वजनिक भवन बन सकता है। जो हरगश नहीं बेचने देंगे।
और सभी विपक्ष के पार्षदों ने शोरगुल मचाते हुए नीलामी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग उठाई। दरमियां कैबिनेट मंत्री पालिका अध्यक्ष और पार्षद भंवर मीणा आमने-सामने हो गए पार्षद बोले मुझे दबाने की कोशिश मत करो मुझे जनता ने चुनकर भेजा है। उपाध्यक्ष मनोज नामा ने मामले को शांत करते हुए कहा कि यदि नीलामी नहीं करेंगे तो नगर पालिका की आय कैसे बढ़ेगी। इतने विरोध के बाद भी नगर पालिका अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष के पार्षदो से सहमति मांग कर नीलामी प्रक्रिया का प्रस्ताव पारित करने की घोषणा करते ही 5.52 बजे प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा,पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्षद अंबा देवी रावल, भंवरलाल मीणा सूरज वाल्मीकि, विक्रम खटीक, निर्दलीय पार्षद प्रकाश सोलंकी एव भाजपा की पार्षद गीता देवी एवं लक्ष्मण घांची मेज पर थेप मारते हुए बैठक से खड़े हो गए और प्रतिपक्ष नेता मेवाड़ा और पूर्व पालिका अध्यक्ष जाते-जाते भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बोले किसी भी सूरत में नीलामी नहीं होने देंगे यदि होती है तो कोर्ट जाएंगे और हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर एसीडी से जांच करवाएंगे का कह कर 5.45 बजे बैठक का वॉकआउट करते हुए बाहर निकल गए।
इस दौरान भाजपा के पार्षद गीता देवी और लक्ष्मण कुमार ने नीलामी प्रक्रिया मैं असहमती जताई है।
— 16 बिंदुओं पर चर्चा कर सभी प्रस्ताव पारित किए , पक्ष और विपक्ष के कई पार्षदों ने बैठक छोड़कर जाने के बाद कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहित कूल 12 पार्षदों के कोरम ने नीलामी का कड़ा विरोध होने के बाद भी नीलामी समेत कुल 16 बिंदुओं पर चर्चा कर सभी प्रस्ताव पारित किए गए। और नगर के कई विकास कार्यों के प्रस्ताव भी बैठक में लिए गए हैं। अंत में नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक विसर्जन की घोषणा की।