PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
असंतुलिन बाइक सवार गंभीर घायल दोनों प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर
तखतगढ 22 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार देर शाम को तखतगढ़ कस्बे से गुजरते नेशनल हाईवे 325 के बेदाना स्थित पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे बाइक सवार संतुलन बिगड़ने से दोनों गंभीर घायल हो गए।
दोनों गंभीर घायलो को राहगीरो की मदद से निजी एंबुलेंस द्वारा तखतगढ़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद में रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम आहोर तहसील के पादरली निवासी सुरेश कुमार एवं प्रताप कुमार दोनों बाइक पर सवार होकर आहोर की तरफ से तखतगढ़ की ओर जा रहे थे। दरमियांन बीच रास्ते में नेशनल हाईवे के बेदाना स्थित पेट्रोल पंप के पास ही बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने से दोनों गिर पड़े।
घटना में दोनों गंभीर घायलों को राहतगीरो ने निजी वाहन के जरिए राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सुमेरपुर रेफर कर दिया है।