PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ 25 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार देर शाम को तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 325 के उमेदपुर बस स्टैंड के निकट हाईवे के बीच डिवाइडर से टकराया दो बाइक सवार हुए गंभीर घायल सूचना पर पहुंची 108 तखतगढ़ एम्बुलेंस पायलट हुकमाराम ईएमटी गणेश दास ने तुरंत राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा। सूचना पर ताकतगढ़ पुलिस थाना हेड कांस्टेबल फुसाराम मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घटना में अगवरी निवासी नाथूराम और रुपाराम जाती देवासी दोनों को गंभीर घायल होने पर 108 के जरिए राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा है। दोनों को सुमेरपुर रेफर कर हल्का क्षेत्र आहोर थाना होने से पुलिस थाना आहोर को सूचना दे दी है।