PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दो बाइको की भिडंत मे दोनों गंभीर घायल प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर
तखतगढ 13 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार शाम को तखतगढ़ थाना क्षेत्र के गोगरा रोड स्थित दो बाइको को की आमने-सामने भिडंत में दोनो गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ पहुंचाया।
जहा डॉ. अशोक चौधरी द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों के सिर पर गंभीर छोटे आने से सुमेरपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहले पुलिस हेड कांस्टेबल जगदीश बिश्नोई ने बताया कि गोगरा रोड पर दो बाइकों की भिडंत में प्रभुराम मीणा निवासी तखतगढ़ और रमेश कुमार रोडला दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जिनका प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को आगे रेफर किया है। पुलिस ने दोनों बाइको को कब्जे में लेकर थाने रखवाया है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
https://www.instagram.com/reel/DCRpPO3PcdR/?igsh=c2hlemhlcTlocTNo