PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्प धन की कमी नहीं आएगी, मंत्री कुमावत तखतगढ़ में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का भूमि पूजन के साथ किया शिलान्यास प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय मे क्रमोनित करने की मंत्री ने की घोषणा
तखतगढ 23 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पशुपालन डेयरी विभाग एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहां की क्षेत्र में विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है। और प्रदेश में सरकार बने मात्र 9 महीने हुए हैं। लेकिन 9 महीने के अल्प समय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इतनी बड़ी-बड़ी बजट को घोषणाएं कर सौगातें दी है। जबकि पिछली सरकार ने तो जाते-जाते लोक लुभावनी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने का कार्य ही किया है। उन्होंने कहा हमारी सरकार विकास के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा थन की कोई कमी नहीं आएगी क्षेत्र में बिजली पानी सड़क समस्याओं को लेकर कई बड़ी-बड़ी बजट घोषणा की है। जिसमें सुमेरपुर में जीएसएस सांडेराव में सहायक अभियंता कार्यालय खुलने के बाद क्षेत्र वासियों को समस्या समाधान के लिए दूर दराज भटकना नहीं पड़ेगा और तखतगढ़ में मैन रोड के लिए 12 करोड़ स्वीकृत किए हैं। जिससे तखतगढ़ को स्मार्ट सिटी के तौर पर देखा जा सकेगा। यह बात गुरुवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय प्रांगण में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 60 लाख 83 हजार 465 रुपए की लागत से बन रहे “ब्लॉक पब्लिक हेल्थ लेब” के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा यह योजना केंद्र की मोदी सरकार की है। और प्रधानमंत्री मोदी का सपना है। की देश के हर गांव गांव ढाणी ढाणी ग्राम पंचायत स्तर पर हेल्थ सेंटर खुले और जनता को चिकित्सा सुविधा मिले। उसी के तहत इसी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ लैब में ब्लड एवं पानी जैसी कई बीमारियों की जांच होगी। जिससे सुमेरपुर तखतगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्र की जनता को पूरा लाभ मिलेगा और दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम को पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ चंदन गांधी एवं ब्लॉक अध्यक्ष बिटिया ने भी संबोधित किया। नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने कहा तखतगढ़ के लिए मंत्री जी ने जब भी मांगा जो भी मांगा सब मिला। उन्होंने कहा मंत्री जी के अथक प्रयास से तखतगढ़ के सौंदर्यकरण, राजकीय चिकित्सालय में वार्ड का निर्माण, इंटरलॉक ब्लॉकिंग कार्य, डिजिटल लैब जैसी कई सौगात दिलाई और अब ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब भी तखतगढ़ को मिला। उन्होंने समस्त नगर वासियों की तरफ से अपार व्यक्त किया। मंच संचालन नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा ने किया। इससे पूर्व स्थितियों का साफा एवं माला पहनकर बहुमन किया गया।
— प्रथम श्रेणी को बहुउद्देशीय मे क्रमोनित करने की घोषणा, कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर पूजा निंबड द्वारा कैबिनेट मंत्री से प्रथम श्रेणी राजकीय पशु चिकित्सालय तखतगढ़ को बहुउद्देशीय मे क्रमोनित करने एवं स्टाफ लगवाने मांग करने पर हंसते हुए बोले कहां विभाग मेरे पास ही है। मैं आज ही प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय तखतगढ़ को बहुउद्देशीय में क्रमोनित करने की घोषणा करता हूं जिससे क्रमोनित होने के बाद बड़े-बड़े डॉक्टर की टीम और स्टाफ भी लगेंगे जहां पशुओं का ऑपरेशन भी होगा जिससे सुमेरपुर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
— भवन तो बन जाएंगे लेकिन डॉक्टर ही नहीं होगा तो किसको फायदा मिलेगा, कार्यक्रम के दौरान तखतगढ़ राजकीय अस्पताल में लंबे समय से एमडी, महिला विशेषज्ञ, शिशु विशेषज्ञ और डेंटलिस्ट चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर कहां भवन तो बहुत है और नए भी बन जाएंगे लेकिन डॉक्टर ही नहीं होगा तो किसको फायदा मिलेगा। जिस पर मंत्री ने कहा ना जाने तखतगढ़ अस्पताल को कौन सा ग्रहण लगा है। डॉक्टर लगते हैं और चले जाते हैं। फिर भी अब सरकार डॉक्टरों की भर्ती निकल रही है जिसमें लगाने का आश्वासन दिया है।
— रिक्त पदों को लेकर सोपे ज्ञापन, कार्यक्रम के दौरान राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मीणा ने मंत्री कुमावत को विद्यालय में चल रहे विभिन्न 20 विषयों के रिक्त पदों को लेकर मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अवगत करवाया कि विद्यालय में 20 विषयों के रिक्त पद होने के कारण शिक्षक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित होती जा रही है।
— भूमि पूजन के साथ किया शिलान्यास, कार्यक्रम के बाद मंत्री जोराराम कुमावत कैबिनेट मंत्री ने पंडित निर्मल शास्त्री के सानिध्य में वेद मंत्रोनुसार विधिवत भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत,उपाध्यक्ष मनोज नमा, बीसीएमओ गोविंद सिंह चुंडावत, कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद गिरी, चिकित्सा प्रभारी राहुल सिंह डॉक्टर अशोक चौधरी, अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी, नायब तहसीलदार दशरथ सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखला, कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल, व्यापार मंडलों के अध्यक्ष विनोद सोलंकी, जितेंद्र चांदोरा, थाना अधिकारी भगाराम मीणा समस्त जनप्रतिनिधि एवं पालिका कर्मचारी सहित नगर वासी मौजूद रहे।