PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर की चिंतन बैठक आयोजित
तखतगढ 27 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक तखतगढ़ की शुक्रवार को प्रबंध समिति एवं आचार्य बंधु भगिनी की समिति अध्यक्ष हिम्मतमल कुमावत, उपाध्यक्ष इंदरमल टेलर,व्यवस्थापक शिवलाल कुमावत, संरक्षक गणेशराम कुमावत, कोषाध्यक्ष जवानमल माली, प्रभुराम घांची, उम्मेद सिह रामलाल सुथार की उपस्थिति में मां शारदे, मां भारती ,ॐ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदर सिंह राठौड़ ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजना के अनुसार चिंतन बैठक की पृष्ठभूमि रखी और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिराम जोगसन ने चिंतन बैठक के बिंदुओं का वाचन करके आगामी 10 वर्षों की कार्ययोजना की भूमिका रखी गई इसके बाद समिति के पदाधिकारी और दोनों विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों के साथ गहन विचार विमर्श कर आगामी 10 वर्षों की कार्ययोजना को लिखित में इंद्राज किया गया और दायित्ववान समिति कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के समस्त भैया जी दीदीजी उपस्थित रहे।